*ग्राम हिवरखेड़ में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण*?

मुलताई(सैय्यद हमीद अली)

विकासखंड प्रभात पट्टन अंतर्गत आने वाले गांव हीराखेड़ में छत्रपति शिवाजी महाराज की आदमकद प्रतिमा का अनावरण ,आगामी 19 फरवरी दिन सोमवार को किया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोरदार तरीके से चल रही है, साथ ही प्रतिमा के आसपास सौंदर्य करण भी किया जा रहा है। छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की स्थापना करने के लिए, गांव के बाजार चौक में स्थान चयनित किया गया है। वर्तमान में वहां प्रतिमा स्थापना करने के लिए निर्माण कार्य प्रारंभ है। समाजसेवी श्री लोकेश गीदकर ने बताया कि, ग्राम हिवरखेड़ उनका पैतृक गांव है। इसलिए वे हिवरखेड में ही ,भारत के महान योद्धा ,छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करना चाहते हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा, उनके स्वयं के व्यय पर लगाई जा रही है,तथा इसके सौंदर्य करण के लिए ,व्यय राशि भी वे स्वयं के द्वारा की जाएगी। उनके द्वारा घोड़े पर सवार 11 फीट ऊंची शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगनी है। जिसकी तैयारियां गांव में चल रही है। ज्ञातव्य हो कि, इसके पूर्व में भी समाजसेवी लोकेश गिदकर द्वारा,मुलताई के मंगलवारी बाजार में, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने के लिए , शिवाजी महाराज की प्रतिमा प्रदान की गई थी। प्रतिमा मंगलवारी बाजार में स्थापित हो चुकी है ,परंतु शिवाजी महाराज की उस प्रतिमा का अनावरण होना बाकी है। मुलताई की तर्ज पर ही ग्राम हिवरखेड़ में ,जो कि लोकेश गीदकर जी का पैतृक गांव है, वहां पर भी भारत के महान योद्धा शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जोरदार तैयारी चल रही है। ग्राम हिवरखेड़ में शिवाजी महाराज की प्रतिमा की स्थापना, एवं प्रतिमा का अनावरण ,,दिनांक 19 फरवरी 2024 दिन सोमवार को किया जा रहा है।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *