भोपाल। मध्य प्रदेश शासन में 2014 से भाजपा शासन लागू जिस पर 2014 में हरदा में बारूद 50 में इसी प्रकार का हादसा हुआ था जहां खेती मलिक अग्रवाल पर 10 साल की सजा तीन व्यक्ति पर की गई थी लेकिन एक माह के बाद जमानत मिलने के बाद पुनः इसी कार्य को संचारित किया गया जबकि कोर्ट द्वारा लाइसेंस रद्द कर दिए गए उसके बाद भी हरदा क्षेत्र में उनकी कई दुकान पटाखे की थी उसके बावजूद इन्होंने शहर के बाहर व्यक्ति या संचालित की कहीं ना कहीं भाजपा सरकार के मंत्री सहित पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को इसकी भनक नहीं थी कि हमारे यहां रेट माफिया गिट्टी माफिया आपका अपनी आबकारी माफिया संचालित है उन्होंने रोक लगनी चाहिए नहीं कहीं ना कहीं इस व्यक्ति जो की अग्रवाल है भाजपा सरकार से उनके मंत्री सहित सेटिंग करके अपना कार्य को संचालित 2014 से 2024 तक करते आ रहा था बस भाजपा सरकार इसमें उपलब्ध है करवाई इन पर नहीं भाजपा सरकार के मंत्री सहित मुख्यमंत्री पूर्व पर होनी चाहिए कि आपकी नाक के नीचे ऐसा कार्य हो रहा था और अपने संचालित होने दिया क्यों मध्य प्रदेश की जनता आपसे पूछता है मोहन यादव जी मुख्यमंत्री भारत सरकार मध्य प्रदेश।