✍️✍️ दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला✍️✍️
आमला।किसानो को बारिश के समय खेत पर जाने के लिए घुटनों तक कीचड़ में से होकर जाना पड़ता था। कई बार फसलों को कीचड़ भरे रास्तों के कारण फसल घर तक नहीं पहुंच पाती थी और खेतों पर खराब हो जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग ने ससुंद्रा से बेलमंडई होते हुए अम्बाड़ा जोड़ तक डामरीकरण सड़क की निर्माण करवा दी है। सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और इस सडक से ज्यादा लाभ किसानो को मिल रहा है इस् क्षेत्र की सड़क का निर्माण : विभाग द्वारा मेसर्स प्रीतम सिंह बिसेन से कुल 1 करोड 35 लाख की लागत से करवाया है सड़क का लोकार्पण विधायक योगेश पंडाग्रे द्वारा किया गया । इस् सड़क ससुंद्रा नदी पर बक्स कंवर्ट ब्रिज निर्माण किया गया बेलमंड़इ ग्राम के पास भी रपटे पुलिया निर्माण की गई । इसमें मार्ग मे बेलमंडई से अम्बाड़ा जोड़ पंखा रोड तक (1 किमी), बेलमंडई से ससुंदरा तक (2.0 किमी), सड़क का निर्माण विभाग के तहत किया गया।
हजारों किसानों को मिल रहा सड़क का फायदा
ससुंद्रा के सतीश धाकड़ मनोज गड़ेकर भीमराव माथनकर ने बताया कि सड़कों का काम पूर्ण हो गया है। रोड का निर्माण होने से हजारो किसानों को लाभ रहा है । बारिश के दौरान सब्जियों की उत्पादन बढ़ेगा जिससे किसानों की आय बढ़ेगी। किसान गणेश ने बताया कि बारिश में कीचड़ के कारण फसलों को घर पर पहुंचाने में परेशानी होती थी। कई बार फसल खेतों में ही सड़ जाती थी। किसान तरुण ठाकरे ने बताया कि रोड बनने से सब्जियों के उत्पादन के साथ ही आय भी बढ़ेगी। किसान संजय धोटे कहना है कि खेत पर जाने की सड़क बनना सपने जैसा लग रहा
गन्ने किसानो को मिल रहा फायदा
ससुंद्रा बेलमंडई के सेकड़ो किसानो को सड़क बनने से गुड़ प्लांट गन्ना ले जाने मे आसानी हो रही है सड़क नही होने के पूर्व मे रास्ता उबड़ खाबड़ होने से ट्रालिया पलट जाती थी जिससे किसानो को नुकसान होता था लेकिन अब आसानी से गन्ने की ट्रालिया शुगर मिल तक पहुंच रही है ।
सड़क से मोक्षधाम तक रास्ता हुआ सुगम
सुसुंदरा बेल मंpडई के ग्रामीणों को बारिश के मौसम मे मोक्षधाम तक अंतिम संस्कार करने जाने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन तीन किलोमीटर बनी सडक से इस मार्ग मे स्थित मोक्षधाम का रास्ता भी आसान् हो गया है