*शासकीय अस्पताल के सामने सड़क पर बना गढ्ढा,, बड़े हादसे को दे रहा निमंत्रण

मुलताई:(✍️✍️✍️सैय्यद हमीद अली✍️✍️✍️)

नगर के शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने, मुख्य सड़क पर आने के लिए बीचो-बीच में खराब रोड, और उसमें बने गड्ढे ,,किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं। आसपास के दुकान संचालकों ने बताया कि पेयजल की पाइपलाइन के लिए यहां पर खुदाई की गई थी परंतु गड्ढे को ठीक तरीके से भरा नहीं गया था।

बार-बार एंबुलेंस या वाहनों की आवाजाहि से उक्त स्थान पर गड्ढा पड़ गया है ,जिससे कि ,कोई बड़ा हादसा होने का भय बना हुआ रहता है। जब मरीज को वाहन द्वारा अस्पताल लाया जाता है, तब वहां से गुजरने पर वाहन को यहां पर, जोरदार झटका लगता है, तथा दुर्घटना की पूरी-पूरी संभावना है। इसलिए इस गड्ढे को अति शीघ्र शासन प्रशासन ने ध्यान देकर भरवाना चाहिए, तथा अस्पताल पहुंच सड़क मार्ग को समतल करना चाहिए। जिससे कि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके? बार-बार वाहनों के आने जाने से यह गड्ढा प्रतिदिन गहरा होते जा रहा है। हालांकि नगर पालिका अधिकारी द्वारा इसे शीघ्र ही भरे जाने की बात कही थी! परंतु अभी तक यह जस की तस है, कोई कार्रवाई नहीं हो सकी? बीएमओ डॉक्टर अभिनव शुक्ला ने बताया कि, यह गड्ढा ,परेशानी का सबब बना हुआ है? यह बात कबूल तो की थी ,परंतु इसे भरवाने कोई लिखित रूप से, नगर पालिका से पत्राचार नहीं किया। इसलिए सड़क और गड्ढे का समतलीकरण नहीं हो पाया। समाचार लिखे जाने पर बी एम ओ. डॉक्टर अभिनव शुक्ला को तत्काल प्रभाव से फोन लगाया गया, परंतु रिंग जाने के बाद उन्होंने फोन नहीं उठाया ।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *