( दीपक कनाठे)
हिड़ली।। हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है।
ऐसा ही कुछ कर दिखाया है आठनेर ब्लाक हिड़ली ग्राम की सलोनी ने उनका सपना था की वह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को अपने हाथो से पेंसिल स्केच बना कर दे और उन्होंने वह कर दिखाया । सलोनी पिता सतीश अनघोरे ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के ग्रह निवास जाकर पेंसिल स्केच भेट की एवं अपने माता पिता एवं गांव का नाम रोशन किया। सलोनी बचपन से ही कला और स्केचिंग में रुचि रखती है और किसी भी व्यक्ति की हुबहू स्केच बना लेती है उनके बड़े भाई पुष्पराज अनघोरे ने बताया कि सलोनी को स्केचिंग के लिए बहुत बार पुरस्कार भी मिल चुके है । तथा उन्होंने किसी भी प्रकार का कोई कोर्स या कोचिंग नही की है खुदके अनुभव और टैलेंट से ही सलोनी आज किसी भी व्यक्ति का हुबहू स्केच बना लेती । तथा सलोनी को स्केचिंग के लिए बहुत बार पुरस्कार भी मिल चुके है । सलोनी यह मानती है कि मेरी इस कला को अपने माता पिता और बड़े भाई पुष्पराज ने सराहा है और मुझे हमेशा आगे बडने में सहयोग किया है समस्त हिड़ली ग्राम के लोगो ने उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।