(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला *पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एयर फोर्स स्टेशन आमला* में B I S भारतीय मानक ब्यूरो का लेखन प्रतियोगिता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें नागपुर से आए डाक्टर किरण कुमार भूयर एवं इंजीनियर शुभम भूयर ने विद्यालय के बच्चों को उत्पादों की गुणवत्ता और भारतीय मानक पैमाने पर मिलने वाले सामानो का ही उपयोग करने की अपील की और छात्र समाज से हर व्यक्ति को जागरूक बनाने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में *पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आमला के प्राचार्य मदन मोहन कटियार* ने अतिथियों का पुष्प स्वागत करते हुए बच्चों को भारतीय मानक ब्यूरो के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी लोगों से जागरूक होने और गुणवत्ता पूर्ण अच्छे सामग्री का उपयोग करने की अपील कीl
विद्यालय बैग पर बच्चों ने निबंध लिखते हुए अपने विचार व्यक्त किया जिस पर प्रथम स्थान *आर्जवी हरोडे* द्वितीय स्थान ऋषभ तिवारी ,तृतीय स्थान वंदना धाकड़ ,और चतुर्थ स्थान पर अभिजीत नागोटिया रहे जिन्हें *₹1000*,₹750 ,₹500 और ₹250 रुपए के नगद पुरस्कार प्रमाण पत्र के साथ प्रदान किए गएl
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के विज्ञान शिक्षक *सुनील कुमार श्रीवास्तव* ने किया इस अवसर पर सरोज मैडम भी उपस्थिति रहीl
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को स्वल्पाहार प्रदान किया गया जिसका सभी बच्चों ने आनंदपूर्वक रसास्वादन कियाl