(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आये दिन हो रहे बड़े हादसे हरदा फटाका अग्नि कांड से भी नहीं ले रहे ग्राम पंचयात बोरदेही के मुख्य अधिकारी सिख सूत्रों से प्राप्त जा नकारी के अनुसार हरदा सड़को पे अतिक्रमण के कारण कई जिंदगी आग मे झुलस गई सड़कों पर अतिक्रमण के कारण नहीं मिला था भागने का रास्ता ।
समयंक एक्सप्रेस संदीप वाइकर
ग्राम बोरदेही के राजनेताओं जनप्रतिनिधि को उप तहसील बोरदेही का विकास कोसो दूर से दिख रहा पर अपने चाटुकार चाहीतो का और अपने लोगो का अवैध पक्का और कच्चा अतिक्रमण नहीं दिख रहा जिससे उप तहसील बोरदेही की सुंदर शोभा खत्म होते नज़र आ रही है बीच बाजार मे इंदिरा गांधी चौक की सोभा अतिक्रमण के कारण पूरी तरह से समाप्त हो गई मुख्य सड़क पर भारी अतिक्रमण के कारण छोटे वाहनों और बड़े वाहनों को आने जाने मे कई घंटे जाम लगने के करण 108 एम्बुलेंस और डायल 100 जैसी सेवाएं को भी सड़को पे खड़ा होना पड़ता है
उप तहसील बोरदेही की मुख्य सड़को पर है बड़ा अतिक्रमण अगर हरदा जैसा कोई अग्निकांड की घटना उप तहसील बोरदेही के मुख्य हाटबाजार मे घटती है तो कोई ऐसा रास्ता नहीं है जिससे बड़ी फायर ब्रिगेड 20 की स्पीड में और दो एक साथ बड़ी एम्बुलेंस मुख्य बाजार में पहुंच सके इसका मतलब अतिक्रमण ले सकता है कई लोगो की जान
*ग्राम पंचयात बोरदेही के सरपंच सचिव नहीं है सक्रिय क्यू नहीं हटना चाहते सड़को का अतिक्रमण क्या ग्रामीणों की जान से बडी है ग्राम पंचयात की राजगद्दी*
कई सालो से ग्रामीणों की मांग है अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाएं परतु ग्राम पंचयात का कोई जनप्रतिनिधि आजतक अतिक्रमण को लेकर राजस्व अमला के साथ खड़ा नहीं हुआ आखिर अपने चाहीतो को इतना अतिक्रमण के लिए इतना बड़वा आखिर क्यू नगर की स्थिति इस समय बहुत हीं दुखदाई मे नज़र आ रही है ग्राम पंचयात बोरदेही की तत्कालीन सरपच के द्वारा भी पूर्व मे अतिक्रमण को लेकर राजस्व आमला को शिकयत पत्र से की थी परन्तु आज तक अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर नहीं चला और इस कारण नगर मे अतिक्रमण करने वालो के हौसले और बुलंद हो रहे है ग्राम बोरदेही की मुख्य सड़को और हाट बाजार का अतिक्रमण सबसे अधिक होने के करण व्यापार की स्थिति भी कमजोर हो गई है बाई पास सड़को पे भी पक्के मकानों का निर्माण होने लगा जिससे नगर मे वाहनों का आवागामन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है जिससे सड़को पे बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं होने से जान जाने की संभावना बनी रहती है
*ग्राम के 95 प्रतिशन लोगो का कहना अतिक्रमण से मुक्त हो उप तहसील बोरदेही और बीच बाजार और मुख्य सड़क और बायपास सड़को से अतिक्रमण हटाया जाये*
पंचयात बोरदेही के ग्रामीण पावन भमरकार अजय खातरकर अन्य लोगो का कहना है ग्राम बोरदेही का अतिक्रमण अगर हटेगा तो व्यापारी वर्ग को अधिक फायदा होगा दूर दराज से व्यपारी वर्ग का आना जाना लगा रहेगा जिससे बोरदेही बस्ती की इस्तिथि मे काफ़ी सुधार होगा ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों का यहाँ भी कहना है अतिक्रमण से मुख्य बाजार की इस समय स्थिति बहुत हीं बुरी है जिसको जहा जगह मिली वहां गुमठी लगा के अतिक्रमण करने मे लगा है और ग्राम पंचयात के वरिष्ठ अधिकारी अतिक्रमण करने वालों पे कारवाई नहीं कर सकते परंतु अपने चाहीतो की ग्राम पंचयात से रसीद काट कर अतिक्रमण को बढ़ावा दिया जा रहा है अगर ग्राम पंचायत को रसीद हीं काटनी है तो सभी गुमठी की क्यू नहीं कट रहे सरपंच सचिव के द्वारा अपने चाहीतो को गुमठी लगने के लिए जगह तक ग्राम पंचयात निर्धारित कर के दी जा रही है परतु ग्राम पंचयात के कुछ लोगो के साथ भेदभाव भी किया जा रहा है
*इनका कहना है*
*पूनम साहू आमला तहसीलदार*
*अभी राजस्व अभियान चल रहा* *है जैसे हीं यह अभियान समाप्त होगा ग्राम बोरदेही और खेड़ली बाजार से अतिक्रमण हटाने की कारवाई की जायगी*
*इनका कहना है*
*ग्राम पंचयात बोरदेही सचिव नत्थू नागले*
*मे अभी छिंदवाड़ा मे हूँ*