मुल्ताई/ महतपुर (सैय्यद हमीद अली) नवागत कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के सख्त आदेश अनुसार , की ग्राम पंचायतो में हो रहे भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा? आदेश का पालन करते हुए, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ ) धर्मपाल सिंह मसराम
के द्वारा ,विगत दिनों कुछ सचिवों को कार्य में लापरवाही एवं भ्रष्टाचार करने पर उनका वेतन रोका गया था , तथा उन्हें सख्त हिदायत दी गई थी।
इसके बाद भी आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत महतपूर में, सरपंच सचिव द्वारा निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है? जानकारी अनुसार वर्तमान में ग्राम पंचायत महतपूर के, शासकीय हाई स्कूल से लेकर ग्राम बिछुआ तक सुदूर सड़क संपर्क बनाई जा रही है? जिसके अंतर्गत सन 2012-13 में बनाई जा चुकी बीएमडब्ल्यू सड़क मार्ग पर , मुरूम डालकर पुराने बने हुए सड़क मार्ग को नया दर्शा कर, निर्माण एजेंसी अधिकारियों की मिली भगत से ,मूल्यांकन कर बिल वाउचर निकालने की तैयारी कर रहे हैं?ग्रामीणों ने बताया कि, सन 2012-13 में बनी पुरानी सड़क हाई स्कूल से लेकर 700 —800 मीटर तक, शानदार तरीके से बनाई गई थी, परंतु उस पर भी मुरूम का छिड़काव करके, पुराने कार्य को नया दर्शाया जा रहा है।
*मुरूम खुदाई में किया गया जेसीबी मशीन का उपयोग*
ग्राम महतपूर के शासकीय हाई स्कूल से लेकर बिछुआ ग्राम तक, सुदूर सड़क निर्माण कार्य ,महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत है । जिसमें गांव के मजदूरों को ,मजदूरी देने के उद्देश से,मजदूरों को काम पर लगाने का प्रावधान है।लेकिन ऐसा ना करते हुए,मुरूम खुदाई कार्य जेसीबी मशीन से करवाया गया है।जन चर्चा है कि,नजदीकी एक किसान को निजी लाभ देने ,उसका खेत समतल करने के उद्देश से,लेनदेन कर मशीन लगाकर मुरूम खुदाई गई है? इस दो या तीन किलोमीटर सुदूर सड़क ग्राम पंचायत महतपुर से बिछवा गांव तक निर्माण कार्य की राशि 16लाख 14 हजार रूपए है?परंतु इसे देखने पर ऐसा लगता है की मात्र 2 लाख या 3 लाख काम किया गया दिखाई पड़ रहा हैं? इस तरह से पूरा निर्माण कार्य संदेह के घेरे में है?
अधिकारी बोले
मैंने एक बार इस सुदूर सड़क का निरीक्षण किया है? और दोबारा भी जाकर निरीक्षण करूंगा ? तथा पुरानी सड़क पर जो निर्माण कार्य किया गया है, उसका मूल्यांकन नहीं किया जाएगा? जेसीबी मशीन से मनरेगा में काम किया जा सकता है?