विधायक पंडाग्रे के प्रयासों से विधानसभा को , बजट में मिली लगभग 15 करोड़ों रुपए लागत वाली पांच सड़कों की सौगात*

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

आमला।आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से विधानसभा सत्र के दौरान प्रस्तुत बजट में आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र को पांच सड़कों की स्वीकृति प्रदान की गई है।आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र की समृद्धि एवम विकास की प्रतिबद्धता एवम एकीकृत विकास कार्ययोजना अंर्तगत आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से, पिछले कार्यकाल में ऐतिहासिक एवम रिकार्ड ,करोड़ो रुपए लागत वाली दाई दर्जन सड़को के निर्माण की श्रृंखला में , एक और उपलब्धि के रूप में क्षेत्र को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व के प्रथम बजट में लगभग पंद्रह करोड़ रुपए लागत वाली पांच सड़को की सौगात मिली है।

 विधानसभा में प्रस्तुत किए गए बजट में संपूर्ण प्रदेश समेत आमला सारणी विधानसभा में करोड़ों रुपए की सड़कों के लिए बजट आवंटित किया गया ।

 

*करोड़ो रूपए लागत की पांच सड़के स्वीकृत, आमला नगर को वैकल्पिक मार्ग की सौगात

भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी गोपेन्द्र सिंह बघेल ने बताया किया आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र को बजट में पांच सड़के जिनमे पंखा बोड़खी आमला मार्ग स्थित

ग्राम ससाबड़ से बल्लाचला सड़क निर्माण लागत 2.18 करोड़ रुपए,

ग्राम परसोड़ी से ग्राम तोरनवाड़ा सड़क निर्माण लगता 210

ग्राम बाबरबोह से ग्राम सोनेगांव तक सड़क निर्माण लागत 4.95 करोड़ , ग्राम लीलाझर से हीरावाडी जिला छिंदवाड़ा की ओर सड़क निर्माण लागत 3.62 करोड़ ,ग्राम मोरखा से हालदार बाबा तक सड़क निर्माण लागत 1.5 करोड़ रुपए के निर्माण की स्वीकृत बजट में मिली है।

उक्त सड़को में से पंखा बोड़खी आमला मार्ग स्थित

ग्राम ससाबड़ लॉक डाउन ढाबे के पास से होते हुए बल्लाचला सड़क निर्माण से आमला नगर को एक वैकल्पिक पहुंच मार्ग मिले , जिसके उपयोग से वाहन बिना उपनगरी बोडखी जाए आमला नगर से पंखा मार्ग होते हुए राष्ट्रिय राजमार्ग तक पहुंच सकेंगे। जिससे दूरी समय एवम ईंधन के साथ शहर में यातायात के अन्य विकल्प मिलेंगे एवम शहर के विस्तार एवम विकास के नए मार्ग प्रशस्त होगे।

  गौरतलब है की आमला सारणी विधायक योगेश पंडाग्रे द्वारा लंबे समय से इस संदर्भ में कोशिशें की जा रही थी निर्माण हो जाने पर यह सड़के यातायात एव व्यपार की दृष्टि से बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। इन पांच सड़को के निर्माण के साथ क्षेत्र के ग्रामीणों , किसान बंधुओ ,छात्र छात्राओं , एवम चिकित्सकीय आपातकाल में मरीजों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ग्रामिणों ने सड़क निर्माण की सौगात के लिए माननीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का आभार व्यक्त किया।

 

 *विधायक ने माना मुख्यमंत्री का आभार*

बजट में आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत लगभग पंद्रह करोड़ रुपए लागत वाली विभिन्न सड़को की स्वीकृति करने के लिए विधायक डॉ योगेश पण्डाग्रे ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि आमला सारणी विधानसभा की देव तुल्य जनता के द्वारा सतत भारतीय जनता पार्टी पर जताए विश्वास के प्रतिफल में प्रथम बजट में ही क्षेत्र को पांच सड़को की सौगात देने के लिए आमला सारणी विधानसभा की जनता की ओर से माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त करता हु ।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *