*शिवाजी जयंती के अवसर पर, जिला क्षत्रिय मराठा समाज संगठन ने, श्री मनोज देवकते, एवं प्रमिला मराठा जी को सम्मानित किया

मुल्ताई:। (सैय्यद हमीद अली)

कल भारत के महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर ,संपूर्ण भारतवर्ष में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बड़े धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई।

इस शुभ अवसर पर जिला क्षत्रिय मराठा समाज संगठन बैतूल के तत्वाधान में, शिवाजी महाराज की जयंती मनाते हुए ,समाज में अपना उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया। जिसमें मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई निवासी तथा क्षत्रिय मराठा समाज संगठन के अध्यक्ष, श्री मनोज देवकते, एवं श्रीमती प्रमिला मराठा को सम्मान दिया गया। यह सम्मान श्री मनोज देवकते को, मराठा समाज के लिए किए गए उल्लेख नीय कार्य करने ,तथा नगर में तुलजा माता मंदिर निर्माण करने के लिए दिया गया। साथ ही मां तुलजा भवानी,जो की मराठा समाज की कुलदेवी और आदर्श मानी गई है, उनका मंदिर निर्माण करने हेतु भूमि दान देने वाली, श्रीमती प्रमिला मराठा जी को भी सम्मानित किया गया। इन दोनों के सहयोग और अथक प्रयासों से ही पवित्र नगरी मुलताई में, माता तुलजा भवानी का भव्य मंदिर बन सका है।

बताया जा रहा है कि, संपूर्ण मध्य प्रदेश में, तुलजा माता का यह मंदिर दूसरे स्थान पर गिना जाने लगा है। जिला बैतूल के क्षत्रिय मराठा समाज संगठन के लोगों ने बताया कि, यह हमारे संपूर्ण मराठा समाज के लिए गर्व का विषय है कि, मुलताई में भी अब श्री देवकते और प्रमिला जी के सहयोग से, तुलजा माता का मंदिर निर्माण किया जा चुका है। इस मंदिर से सदैव समाज के सभी लोगों को ऊर्जा प्राप्त होगी और क्षत्रिय मराठा समाज संगठित होगा। माता तुलजा भवानी के सानिध्य में अब समाज को एक नई दिशा भी मिलेगी, और समाज में कई तरह के परिवर्तन आएंगे। इस अवसर पर मराठा समाज के अध्यक्ष श्री मनोज देवकते ने बताया कि, आप सब के सहयोग से और लगन से मुलताई में माता तुलजा भवानी का मंदिर निर्माण करने में वे सफल हुए हैं। उन्होंने समाज के लोगों को तथा समस्त दानदाताओं का आदर व्यक्त किया ,साथ ही माता के मंदिर निर्माण करने के लिए भूमि दान देने वाली,प्रमिला मराठा जी का भी बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *