मुल्ताई:(सैय्यद हमीद अली) नगर में आज भारत के वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर,कुनबी समाज ने धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा दोपहर 2:00 बजे के बाद ताप्ती तट पर स्थित कुन्बी मंगल कार्यालय भवन से ,ताप्ती परिक्रमा करते हुए ,नगर की प्रमुख सड़कों से बैतूल रोड स्थित ,मंगलवारी बाजार में पहुंची । जहां पर लगभग डेढ़ साल से अनावरण की बाट जोह रही, शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
प्रतिमा अनावरण स्थल पर मंगलवारी बाजार बैतूल रोड मुलताई स्थल पर शानदार टेंट लगाया गया था साथ में सजावट और बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था की गई थी छत्रपति शिवाजी महाराज की शोभा यात्रा मंगलवारी बाजार पहुंची तथा वहां पर पहुंचकर शिवाजी महाराज की आदमकद प्रतिमा का अनावरण मिले-जुले रूप में किया गया। जिसमें विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख, पूर्व विधायक एवं कुनबी समाज के अध्यक्ष, पंजाब राव जी बोड़खे ,शिवाजी महाराज की प्रतिमा प्रदान करने वाले समाजसेवी लोकेश गिदकर, नगर पालिका की अध्यक्ष, श्रीमती वर्षा गड़ेकर सहित, तमाम कुनबी समाज के,गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। हालांकि मराठा समाज भी छत्रपति शिवाजी महाराज को अपना आदर्श मानते हैं। और वह भी शिवाजी महाराज की जयंती मनाते हैं, परंतु मराठा समाज की अनुपस्थित इस आयोजन में देखी गई। नगर का मराठा समाज भी छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा किसी भी चौक चौराहे पर लगाना चाहता था, परंतु नगर के मंगलवारी बाजार में लोकेश गीदकर द्वारा प्रतिमा प्रदत्त करने के बाद , मंगलवारी बाजार में स्थान चयन कर ,आज मुलताई में शिवाजी प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। समस्त मराठा समाज ने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया है, परंतु अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की। हालांकि शिवाजी जयंती की शोभा यात्रा और प्रतिमा अनावरण के इस कार्यक्रम में अधिक भीड़ नहीं थी। मुख्य रूप से श्री मनीष माथनकर,अनिल मानकर,हरीश कापसे,उत्तम बोडखे,मधुकर डांगे,आदि लोग उपस्थित रहे।
ग्राम हिवरखेड़ में भी ,शिवाजी महाराज की प्रतिमा का हुआ अनावरण
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर, ग्राम हिवरखेड में भी छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया गया। समाजसेवी लोकेश गीदकर ने बताया कि, 1 महीने पूर्व से नगर के बाजार चौक में जगह चयनित कर, शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी चल रही थी। और आज शिवाजी जयंती के अवसर पर,आदम कद घोड़े पर सवार ,शिवाजी महाराज प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
गौर तलब है कि, शिवाजी महाराज की प्रतिमा समाजसेवी लोकेश गिदकर के प्रयासों से ही लगाई गई है। इसके लिए भी उन्होंने समस्त खर्च वहन कर शिवाजी महाराज की प्रतिमा दी। और आज अनावरण कार्यक्रम भी किया गया। इस शिवाजी महाराज प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री लोकेश गिदकर, श्री विश्वनाथ जी सरपंच , उप सरपंच सहित नगर के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।