पुलिया पर दरारें बढ़ने से होगी बड़ी दुर्घटना  दुर्घटना होने की राह देख रहा पीडब्ल्यूडी विभाग

डेंजर जोन बनी पुलिया की नहीं हुई मरम्मत

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

खेड़ली बाजार– लगभग दो हफ्ते पूर्व मुलताई – बोरदेही मुख्य मार्ग में बेल नदी पुलिया पर अचानक सतह धंस गई तथा बड़े पैमाने पर दरारें आ चुकी है। वाहनों के आवागमन से सतह हिल रही है पुलिया का डामर उखड़ गया है जिससे वाहनों के गुजरने से वह स्थान हिलने लगा है।यह मार्ग लोक निर्माण विभाग की देखरेख में है लेकिन विभाग द्वारा इसकी मरम्मत के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। विभाग के पास पुलिया की दरारें देखने तक का समय नहीं है। सड़क धंसने के कारण वह स्थान अब डेंजर जोन बन गया है जहां कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बढ़ते जा रही है। पिछले दो हफ्तों से मुख्य मार्ग पर डेंजर जोन बना हुआ है लेकिन विभाग द्वारा मरम्मत कार्य नहीं किया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि पीडब्ल्यूडी विभाग किसी बड़ी दुर्घटना होने की राह देख रहा है।

*वाहन चालकों को हो रही परेशानी*

 

खेड़ली बाजार के डॉ देव कवड़कर, मुकेश बिहारिया, सुमित साहू, सुभाष गव्हाड़े आदि का कहना है कि बेल नदी पुलिया पर दरारें आ जाने के कारण सात नीचे दब चुकी है जिससे वाहन चालक अनियंत्रित हो रहे हैं साथ ही भारी वाहनों के आवागमन पर दरार वाला स्थान हिल रहा है।बड़े पैमाने पर दरारें आ चुकी है। वाहन चालकों को इस मार्ग से आवागमन करने में काफी परेशानियां उठाना पड़ रहा है तथा सतह दबने के कारण वाहन जम्प हो रहे हैं।

 

*डेंजर जोन बन चुकी है पुलिया*

 

खेड़ली बाजार के व्यापारी अजय साहू, रमेश पाठेटर योगेश साहू,मनीष करोले कि कहना है कि पिछले दो सप्ताह से बेल नदी की पुलिया पर उस स्थान का डामर उखड़ गया है।बड़े पैमाने पर दरारें आ चुकी है तथा लगभग 6 इंच से 8 इंच तक सतह दब चुकी है। जिस कारण वाहनों का अनियंत्रित होना स्वाभाविक है।अब पुलिया डेंजर जोन में आ चुकी है,यदि समय पर इसकी मरम्मत नहीं की गई तो बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है। पीडब्ल्यूडी विभाग को सूचित किया गया है लेकिन अभी तक उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

दुर्घटना की राह देख रहा पीडब्ल्यूडी विभाग

 

खेड़ली बाजार के अतुल पारखे, योगेश रघुवंशी, सुनिल साहू आदि का कहना है कि पिछले दो हफ्तों से बेल नदी पुलिया पर दरारें आई है जो कि लगातार बढ़ रही है लेकिन जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अभी तक इसकी कोई मरम्मत नहीं की जिससे कारण वाहनों के आवागमन में काफी परेशानियां हो रही है। मोटरसाइकिल चालक अनियंत्रित होकर गिर चुके हैं। ऐसा लग रहा है शायद पीडब्ल्यूडी विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है जिसके बाद वह इसकी मरम्मत करेंगे।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *