(दीपक कनाठे आमला बैतूल)
विधायक डॉ पंडाग्रे ने लेखानुदान पर चर्चा के दौरान क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए खनिज ब्लॉक्स पर काम शुरू करने का किया आग्रह*
_________________________
मध्यप्रदेश की सोलहवीं विधानसभा के प्रथम बजट सत्र के दौरान आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने माननीय राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण पर आभार व्यक्त करते हुए भाजपा नीत केंद्र एवम राज्य सरकार की नीतियों की सराहना करी एवम मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री एवम वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के द्वारा प्रस्तुत लेखा अनुदान के समर्थन में अपना पक्ष रखा।
*महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर जाता आभार*
विधानसभा में माननीय राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने आभार व्यक्त करते हुए अयोध्या धाम में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं प्रेषित कर केंद्र एवम राज्य सरकार के द्वारा आधारभूत अधोसंरचना विशेष कर सड़क, ऊर्जा ,शिक्षा ,किसान कल्याण के प्रयासों को विस्तार पूर्वक रखा एवम आमला सारणी विधानसभा अंर्तगत सारणी में 660 मेगावाट तापीय विद्युत इकाई की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री एवम सरकार का आभार व्यक्त किया।
विधानसभा सत्र के दौरान आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने लेखाअनुदान 2024-25 पर अपना पक्ष रखते हुए सरकार की अंत्योदय केंद्रित गरीब कल्याण पर आधारित नीतियों के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के लिए प्रस्तुत लेखानुदान का समर्थन किया ।
चर्चा के दौरान स्वास्थय सेवाओं, लोक स्वास्थ संबधित संस्थागत उन्नयन, चिकित्सा शिक्षा , हिंदी में तकनीकी शिक्षा, मुख्यमंत्री उधम क्रांति योजना एमएसएमइ प्रोत्साहन योजना समेत विभिन्न विभागों के लिए आवंटन की प्रशंसा करते हुए , विभिन्न विषयों पर 2003 के पूर्वार्ति सरकार से तुलनातमक तथ्यों एवम आकड़ो के आधार पर सरकार की उपलब्धियों को विधानसभा में रखा ।
*लेखानुदान पर चर्चा के दौरान क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए खनिज ब्लॉक्स पर काम शुरू करने का किया आग्रह*
इस दौरान विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा मध्यप्रदेश में पूरे देश के सर्वाधिक खनिज ब्लॉक्स आवंटन को रेखांकित करते हुए पुर्व सर्वेक्षण के आधार पर आमला विधानसभा क्षेत्र के खजरी बड़गांव डेहरी, देहलवाड़ा, बासखापा, बलढाना खारी बिस्खान , छिपनिया पस्तालाई माल एवम रैयत, सोमलापुर ग्रामों में पाए खनिज ब्लॉक्स में प्रचुर मात्रा में पाए जाने वाले खनिज संपदा एवम भंडार की जानकारी देते हुए नई खदानो के संदर्भ में काम जल्द प्रारंभ करने का आग्रह किया ताकि क्षेत्र में रोजगार सृजन के नए अवसर प्राप्त हो सके एवम क्षेत्र वासियों को रोजगार मिल सके । सरकार के द्वारा जनजातीय बहुल्य क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन के कार्यों का विस्तार अनुसूचित जाति एवम कुछ अन्य चिन्हित जातियों के बहुल्य क्षेत्रों तक कर, बीमारी की रोकथाम करने का निवेदन किया। विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रस्तुत लेखानुदान के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवम उप मुख्यमंत्री एवम वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का आभार व्यक्त किया ।
गोपेंद्र सिंह बघेल
भाजपा मीडिया प्रभारी आमला