धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
(दीपक कनाठे आमला बैतूल)
आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ ने आज जिला उद्योग कार्यलय के सामने धरना प्रदर्शन कर अपनी लंबित मांगो को पूरा करने की मांग की है।
प्रदेश व्यापी इस आंदोलन में अतिथि शिक्षकों ने मांग की है कि शासकीय संस्थाओ मे कार्यरत अतिथि की विभागीय पात्रता परीक्षा आयोजित कर नियमित शिक्षक बनाया जाए ।
इसके अलावा अतिथि शिक्षकों ने अपने ज्ञापन में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में अतिथि शिक्षक पंचायत में जो घोषणाएं की थी उन्हे पूरा किया जाए।
अतिथि शिक्षको का 6 माह से लंबित मानदेय प्रदान किया जाए। इसके अलावा शिक्षा विभाग में चल रहे। उच्च पद प्रभार और स्थानांतरण की प्रक्रिया से अतिशय शिक्षकों बाहर नहीं किया जाए जिन्हे बाहर किया गया है।
उन्हें अन्य जगह रिक्त पदों पर समायोजित किया जाए संगठन ने चेतावनी दी है। कि सात दिन के अन्दर उनकी मांगें पूरी की जाए अन्यथा भोपाल में प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा। इस धरना प्रदर्शन में संगठन के जिलाध्यक्ष प्रमोद जागरे, जोशी मेंडम, सूर्यवंशी मेंडम, रजनी झाड़े, ज्योति चढ़ोकार, दीपा रघुवंशी, बेले मेडम, दीपा मेडम, रवि खाकरे, लक्ष्मण धोटे, माधोराव झरबड़े, गुलाब राव इवने, सहित पदाधिकारी और बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक शामिल हुए।