(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला । इंडो एशियन मेता फाउडेटन इंडिया – थाईलैंड द्वारा बुद्ध धम्म के प्रचार प्रसार हेतु थाई भिक्षु संघ द्वारा नागपुर की पवित्र दीक्षा भूमि जहॉ पर 1956 की 14अक्टूबर को डॉ अम्बेडकर ने बुद्ध धर्म की लाखो अनुयायि के साथ दीक्षा ली थी ।
इस भूमि से यह धम्म यात्रा बौद्ध स्तूप साची मप्र तक 450 किमी की है जो 8 फरवरी से जारी है ।
आमला की पावन धरा पर भी पद यात्रा का आगमन होते ही मंगल भवन से बडे हर्ष और उमंग के साथ पुष्प वर्षा करते हुये स्थानीय बौद्ध उपासक – उपासिका एवं प्रबुद्ध जनों ने स्थानीय करूणा बुद्ध विहार पहुंचे जहॉ धम्म देशना एवं विश्वाम भिक्षु संघ द्वारा किया
गया । गौरतलब हो कि यह यात्रा हर दिन 30 किमी का सफर तयकर महाराष्ट्र – मध्यप्रदेश के 26 प्रमुख गांवो में धम्म यात्रा कर देशना करेंगे । आमला के केदार खेड़ा एवं रंभाखेडी मे भी भिक्षुओं का पुष्प वर्षाकर स्वागत किया गया ।