मुलताई से (सैय्यद हमीद अली.) की खबर
मुलताई। आज दिनांक 23/2/2024 दिन शुक्रवार को,वसंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मुलताई द्वारा, फव्वारा चौक मुलताई से, रेलवे स्टेशन चौक मुलताई तक, विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा, विश्व शांति और समझ दिवस के उपलक्ष्य में, रोलर स्केटिंग के माध्यम से आम जनता को, नारे लगाकर संदेश दिया, साथ ही अतिथि एवं परिजन सुमित शिवहरे , कपिल खंडेलवाल , श्रीमती निकिता अग्रवाल ,आदि द्वारा अपने वक्तव्य से विश्व शांति हेतु संदेश दिया गया।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सचिव, प्रदीप डांगॆ, स्केटिंग प्रशिक्षक श्रीमती दीपमाला शिवहरे, एवं सहयोगी शिक्षक- शिक्षिकाये उपस्थित थेl स्कूल के बच्चे नगर के फवारा चौक से लेकर, रेलवे स्टेशन तक, सीमेंट कांक्रीट रोड पर स्केटिंग करते हुए, नारे लगाते लगाते पहुंचकर संदेश दे रहे थे। नगर में यह पहली बार अपने आप में एक अनोखी रैली थी, जो की स्केटिंग करते-करते विश्व शांति का संदेश आम जनता तक पहुंच रही थी। यह रैली नगर में चर्चा का विषय भी रही।