महिलाओं का हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम 25 फरवरी 2024 को होगा
(दीपक कनाठे आमला बैतूल)
भोपाल। अखिल भारतीय लोणारी कुनबी समाज म.प्र. के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विष्णु राने जी ने बताया कि दिनांक 25 फरवरी 2024, समय 11:00 बजे, दिन रविवार को 19 वाँ नि:शुल्क अंतर्राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन तथा महिलाओं का हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम चपाती केन्द्र के पास मैदान, ई-सेक्टर, बरखेड़ा भेल, भोपाल में आयोजित होगा।
सम्मेलन में 18 राज्यों एवं विदेशों में बसे युवक युवती प्रत्याशी एवं अभिभावक तथा समाज बंधु भाग लेंगे। सम्मेलन में नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं जाँच शिविर में विशेषज्ञो के द्वारा परामर्श, बोन डेन सिटी टेस्ट, शुगर टेस्ट, ईसीजी, बीपी के साथ नि:शुल्क दवाई वितरण तथा बेटी बचाओं एवं भु्रण हत्या पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज बंधुओं को संदेश देने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम में कुलदेवी का छायाचित्र तथा राम दरबार भी वितरित किया जाएगा। बायोडाटे की पुस्तिका का भी प्रकाशन किया जायेगा एवं संगठन के 22 वर्ष पूर्ण होने पर सभी संगठन के पदाधिकारी एवं सभी सदस्यों का सम्मान किया जाएगा तथा सभी राज्यों के समाज बंधुओं से परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपील की गई है। इस कार्यक्रम में सभी को सादर आंमत्रित किया गया है।
सम्पर्क सूत्र : मो.: 9826544918
भवदीय
विष्णु राने राष्ट्रीय अध्यक्ष