(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
लायंस क्लब आमला सार्थक और श्रीराम मंदिर समिति कसारी मोहल्ला आमला द्वारा निरोगी एवं स्वस्थ समाज की संकल्पना को लेकर छह दिवसीय एक्यूप्रेशर सुजोक वाइब्रेशन एवं चुंबकीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।कसारी मोहल्ला स्थित प्रसिद्ध श्री राम मंदिर परिसर में 27फरवरी से 03 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 12 बजे तक ओर शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।आयोजन समिति के लायन अनिल सोनी पटेल अध्यक्ष लायंस क्लब आमला सार्थक ने बताया कि इस शिविर में डॉ वी आर चौधरी एम डी ओर थेरेपिस्ट जितेंद्र कुमार जोधपुर राजस्थान से पधार रहे है।इनके द्वारा शिविर में प्रतिदिन मरीजों का इलाज किया जाएगा।प्रत्येक मरीज को 15 से 20 मिनट का समय दिया जाएगा।
समिति के भोला वर्मा ने बताया कि इस शिविर में पुराना सर दर्द,साइटिका,घुटनों का दर्द ब्लड प्रेशर,शुगर सहित अन्य बीमारियों का इलाज एक्यूप्रेशर पद्धति से किया जाएगा।
समिति के सदस्यों ने सभी से आग्रह किया है की इस शिविर का लाभ ले।