( दीपक कनाठे)
मध्य रेल्वे आमला द्वारा आयोजित अंडरपास लोकर्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विधायक पंडाग्रे देखा प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश में उन्नीस हजार करोड़ रुपए लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और देश भर में लगभग 21,520 करोड़ रुपये की लागत से 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास को एक साथ राष्ट्र को समर्पित करने के एतिहासिक एवम गौरवशाली कार्यक्रम की श्रृंखला में मध्य रेलवे आमला के द्वारा क्षेत्र में निर्मित दो सड़क अंडरपास का लोकार्पण कार्यक्रम मुख्य अतिथि आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे की गरीमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ,जनप्रतिनिधि गण, वरिष्ठ रेल अधिकारी एवम बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मध्य रेलवे आमला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विभिन्न रेल इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करने का सीधा प्रसारण देखा गया ।
आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने आपने संबोधन में कहा की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षो में लोककल्याण करी योजनाओ के साथ साथ आधारभूत संरचना एवम ढचागत क्षेत्र में अभूतपूर्व एवम एतिहासिक कार्य किए गए है । माननीय प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी में आपने कार्यकाल की शुरूआत राष्ट्र निर्माण की प्रतिबद्धता के साथ की थी उसके सुखद परिणाम हमे आज इस ऐतिहासिक अवसर पर देखने को मिल रहे है ।
स्वच्छ भारत अभियान जनधन खाते हर घर पेयजल जल, करोड़ो देश वासियों को खाद्यान्न सुरक्षा, आयुष्मान कार्ड, आवास विहिनो को मकान जैसे अनेकों गरीब कल्याण को समर्पित योजनाओ के साथ साथ हजारों करोड़ रूपए लागत से अन्य क्षेत्रों के साथ रेलवे में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कार्य माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशश्वी नेतृत्व में संभव हो पाया है। हम सभी उनका अभिनंदन एवम आभार व्यक्त करते है।
जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव एवम वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्रगढेकर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया । सांसद प्रतिनिधि रामकिशोर देशमुख एवम अन्य जनप्रतिनिधि परसोडा अंडर पास लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
*बच्चो ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के हस्ते हुए सम्मानित*
रेल विभाग के द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के बच्चो के द्वारा अनेक संस्कृतिक एवम लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा रेल अधिकारीओ की उपस्थिति में अमृत भारत स्टेशन थीम पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबध लेखन , पेंटिंग आदि में विजेता बच्चो को प्रशंसा पत्र , व परितोषण वितरित किया गया ।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर , रंजीत सिंह रामकिशोर देशमुख नपा अध्यक्ष नितिन गाडरे देवकी हरी यादव अशोक नागले हरी यादव ओमवती विश्वकर्मा यशवंत यादव महेश मशकोले राजेश पंडोले सतीश हरोडे गोपेन्द्र सिंह संजय जैन भोला वर्मा राजेश ढोलेकर मनोज विश्वकर्मा प्रमोद हरोड़े मयूर सुर्जेकर, शंकर गढ़ेकर मनोज कश्यप अखिलेश गीत कर लक्ष्मण चैकीकर राजेश अमरोही, मनोज दीवाने , मनोज उदुकले अनुराग डफने प्रवीण चौहान हरी मालवीय बड़ी संख्या में रेल एवम प्रशासनिक अधिकारी एवम गणमय नागरिक गण उपस्थित रहे