(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
सम्मान पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय आमला में शासकीय जयंती हास्कर महाविद्यालय बैतूल से सेवानिवृत प्रोफेसर डॉक्टर सलिल दुबे का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय के संचालक अनुराग मिश्रा मनोज मालवे शैलेंद्र गुप्ता विवेक शुक्ला और यशवंत चढ़ोकार ने प्रोफेसर सलिल दुबे का पुष्पगुच्छ एवं साल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर केशवानंद साहू ने अपने उद्बोधन में प्रोफेसर सलिल दुबे की प्रारंभिक शिक्षा से उच्च शिक्षा तक किए गए। शैक्षणिक कार्य पर प्रकाश डाला इस अवसर पर श्री बालाजी महाविद्यालय आमला के संचालक मनीष एवं सर्वेश दीक्षित भी उपस्थित थे मनीष ने भी अपने उद्बोधन में प्रोफेसर सलिल दुबे द्वारा किए गए शैक्षणिक कार्यों के प्रशंसा की साथ ही उनके द्वारा किए गए ।
सामाजिक कार्य की भी सराहना की सर्वेश दीक्षित ने भी अपने उद्बोधन में प्रोफेसर सलिल दुबे को शिक्षाविध और प्रेरणा स्रोत बताया और 41 वर्षों की शैक्षणिक परिदृश्यता पर प्रकाश डाला प्रोफेसर दुबे ने भी अपने संक्षिप्त उद्बोधन में विद्यार्थी जीवन को कठिन परिश्रम करने की के लिए प्रेरित किया एवं अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए बारीकियो से अनुशासन पर बल दिया इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापकों में अरविंद पाटणकर मुकुंदराव ठाकरे ओमप्रकाश पांडे खेमराज सोलंकी प्रदीप बावने राजू देशमुख शंकर बिंझाड़े निलेश प्रजापति शबाना खान अंजलि राठौर कमल साहू शिवानी राठौर कविता वागद्रे वर्षा कापसे राकेश सुनानिया एवं राजेश गुलबाके सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए उपस्थित थे।