(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
लायंस इंटरनेशनल आमला सार्थक और अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज समिति आमला द्वारा निरोगी एवं स्वस्थ समाज की संकल्पना को लेकर छह दिवसीय एक्यूप्रेशर सुजोक वाइब्रेशन एवं चुंबकीय शिविर एवं शुगर ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आज शुभारंभ हुआ।
कसारी मोहल्ला स्थित प्रसिद्ध श्री राम मंदिर परिसर में 27फरवरी से 03 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 12 बजे तक ओर शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
आज शिविर का शुभारंभ श्री राम जी के पूजन अर्चन के साथ हुआ।शुभारंभ लायन अनिल सोनी अध्यक्ष लायंस इंटरनेशनल आमला सार्थक के हस्ते हुआ।इस अवसर पर लायन किशोर गुगनानी,लायन डॉ मुकेश राव वागद्रे , लायन जयंत सोनी, लायन चंद्रशेखर सोनी, लायन भोला वर्मा, लायन प्रमोद हारोडे, लायन विनय साहू,लायन यशवंत चड़ोकार,लायन मनोज विश्वकर्मा,रमेश सेठिया,साहेबलाल बुवाड़े,ललित सागरे,बंशी पवार आदि उपस्थित थे।
विशेष रूप से इस शिविर में श्रीमती इंदिरा गाड़रे और दिनेश सोनी अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर रहे है।इस शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।आयोजन समिति के लायन अनिल सोनी पटेल अध्यक्ष लायंस इंटरनेशनल आमला सार्थक ने बताया कि इस शिविर में डॉ वी आर चौधरी एम डी ओर थेरेपिस्ट जितेंद्र कुमार अपनी सेवाए दे रहे है।इनके द्वारा शिविर में प्रतिदिन मरीजों का इलाज किया जाएगा।प्रत्येक मरीज को 15 से 20 मिनट का समय दिया जाएगा।अनिल सोनी ने बताया कि लायंस इंटरनेशनल सार्थक आमला द्वारा इस शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण ब्लड शुगर की जांच, बी पी की जांच सहित अन्य जांच भी की जा रही है।
समिति के भोला वर्मा ने बताया कि इस शिविर में पुराना सर दर्द,साइटिका,घुटनों का दर्द ब्लड प्रेशर,शुगर सहित अन्य बीमारियों का इलाज एक्यूप्रेशर पद्धति से किया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ मुकेश राव वागद्रे ने कहा कि आज की भागदौड़ की जिंदगी में हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते है जो की नितांत आवश्यक है।समय समय पर जांच करवाते रहना चाहिए ताकि आने वाले किसी बड़े खतरे से निपटने के लिए हम तैयार रहे।कार्यक्रम को प्रमोद हारोडे,जयंत सोनी,विनय साहू ने भी संबोधित किया।पहले ही दिन लगभग एक सैकड़ा लोगो ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।कार्यक्रम का मंच संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया ओर आभार प्रदर्शन चंद्रशेखर सोनी ने व्यक्त किया।