किसानों को समर्थन मूल्य पर सफल उपार्जन करने बाबत कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

आमला। किसान संगठनों की और से एम एस पी के लिए कानूनी गारंटी के साथ ही किसान कर्षको के कल्याण के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशो को लागू करने किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन और कर्जमाफी, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर अन्न दाता किसानों द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर विगत दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किसानों से रुपए 2700 प्रति क्विंटल पर गेहूं , और रुपए 3100 प्रति क्विंटल पर धान खरीदी की घोषणा की थी, लेकिन खेद की बात है की केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा शांतिपूर्वक किए जा रहे आंदोलन को कुचलने की हर तरह से तैयारी की जा रही है।
इस संदर्भ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आमला द्वारा माननीय राज्यपाल के नाम आमला तहसीलदार महोदया जी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष मनोज देशमुख, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनोज मालवे, नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, न.प. उपाध्यक्ष किशोर माथनकर, संगठन मंत्री शेख आबिद, वरिष्ठ नेता छन्नू बेले, सेवादल अध्यक्ष महेंद्र परमार, युवक कांग्रेस से प्रदीप कोकाटे, यशवंत हुडे, मनीष नागले, शिवम सोलंकी, नवीन सोनेकर एव आस पास के गांव के किसान उपस्थित थे।।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *