राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया* l पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल आमला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस धूमधाम से मनाया

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

आमला। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल आमला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस धूमधाम से मनाया गया इस दिवस पर भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन की प्रतिमा पर विद्यालय के प्राचार्य श्री मदन मोहन कटियार ने माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात विद्यालय की छात्रा भूमि सिसोदिया ने विज्ञान गीत प्रस्तुत किया ।

संगीत शिक्षिका तनुश्री सरकार, लावण्या, सुनीता कड़वे , पूजा, अपर्णा,दिव्या अरोड़ा ,प्रीति मीणा प्रानशी श्रीवास्तव सहित सभी विज्ञान शिक्षिकाओं ने “”आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी विज्ञान की”” गीत प्रस्तुत कियाl विद्यालय की वार्षिक विज्ञान उपलब्धियो के बारे में विज्ञान शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों की प्रशंसा की । प्राथमिक विभाग का छात्र दक्ष चहल और ऋषभ तिवारी ने अपने विचार प्रस्तुत किये विद्यालय की शिक्षिका करुणा येडे ने अटल थिंकिंग लैब के क्रियाकलापों के बारे में बताते हुए विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के प्रमाण पत्र प्राचार्य महोदय से वितरित कराए तत्पश्चात विद्यालय की ओर से युवा वैज्ञानिकों जिसमें सक्षम हारोड़े, सौरभ उइके, पूरब सूर्यवंशी आर्या निबंधे,आरजीबी हारोड़े सहित अन्य छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये । कार्यक्रम में बच्चों को विद्यालय प्राचार्य श्री मदन मोहन कटियार ने संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच और नित नवीन अनुसंधान को प्रोत्साहित करना है पिछले कुछ वर्षों से भारत ने विज्ञान के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता, खगोल विज्ञान ,नवीकरणीय ऊर्जा ,जैव प्रौद्योगिकी, संचार ,सोलर पैनल, ई वाहन सुविधा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भारत के वैज्ञानिको का उल्लेखनीय योगदान हैl चंद्रमा दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग और कोविड-19 महामारी के दौरान भारत के मजबूत वैक्सीन विकास क्षमता उल्लेखनीय उपलब्धि रही है जिसके कारण हम पूरे विश्व में अग्रणी हैं । आजकल बच्चों को 12वीं कक्षा के बाद विभिन्न विज्ञान विषयो मे स्नातक शिक्षा प्राप्त करने के विकल्प उपलब्ध हैं जिनकी पढ़ाई करके वह अपना शानदार भविष्य बना सकते हैं इस दिवस पर बच्चे विज्ञान के क्षेत्र मे अपना योगदान करते हुए”” विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक पर “”ज्यादा से ज्यादा अनुसंधान कर सकते हैं इस कार्यक्रम में विद्यालय के उपप्राचार्य राजकुमार विश्वकर्मा ,श्रीमती रेखा पटआरिया , के. के. साहू मीरा झा व विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विज्ञान शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *