सड़क ठेकेदार कर रहे धड़ल्ले से मुरुम का अवैध उत्खनन

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

आमला।ब्लाक में सड़क निर्माण में अवैध खनन कर सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। निर्माण एजेंसियों पर कार्रवाई न होने से लगातार राजस्व व अन्य मद भूमि पर से खुदाई कर खनन किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना साहित पीडब्ल्यूड़ी विभाग के तहत ब्लाक मे सड़को का निर्माण किया जा रहा है। इस सड़को में मुरम की आपूर्ति के लिए राजस्व व अन्य मद भूमि में लगातार खनन किया जा रहा है। इस संदर्भ में ग्रामीणों द्वारा शिकायतें भी की जा रही हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रतिदिन खुदाई कर ट्रैक्टर ट्रॉलियों डमफरो से कई घन मीटर मुरम निकाली जा रही है। इसके अलावा सड़को के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी भी हो रही है। जिस मामले मेें अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस अवैध खनन से जहां शासन को राजस्व का घाटा हो रहा है, वहीं ठेकेदार द्वारा मुफ्त की मुरम के भारी-भरकम बिल लगाकर शासन से मोटी रकम वसूली जाएगी। जिससे शासन को दोहरा नुकसान हो रहा है।

अवैध मुरम खनन कर सड़क निर्माण किए जाने का यह कोई नया मामला नहीं है, आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं लेकिन खनिज अधिकारियों से लेकर राजस्व अधिकारियों द्वारा देखते हुए अनजान बने रहना ग्रामीणों के मन में कई तरह की शंकाएं उत्पन्न करता है। ग्रामीण तो यह कहते हैं कि ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य के पहले सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को चढ़ावा चढ़ाकर कार्य शुरू किया जाता है और लाखों रुपए की राजस्व की हानि पहुंचाई जाती है। जम्बाडा हसलपुर पर सबसे ज्यादा मुरम का अवैध खनन तालाब बनाने के नाम पर ही किया जा रहा है, कई जगह अवैध खनन कर्ताओं द्वारा खाई नुमा खंदके खुली छोड़ी गई हैं, । खनिज विभाग द्वारा अवैध मुरम खनन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। सड़कों के चाहे साइड सोल्डर भरना हो, या सड़क बनाना हो इसी क्षेत्र से सर्वाधिक मुरम का अवैध खनन किया जाता है।

 

इनका कहना है

हमारे द्वारा जम्बाडा हसलपुर मे बुधवार कार्यवाही की गई लेकिन उतखनन कार्य मे चल रहे वाहन नही मिले किये गये उतखनन की जांच की जा रही है

 

भगवत नगवंसी

खनीज निरीक्षक बैतूल

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *