डेंटिस्ट डे पर दंत चिकित्सकों ने गौशाला को ₹11000 भेंट किया

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

आमला।  सेवाभावी कार्यों के लिए डॉक्टर हमेशा से ही समर्पित रहे हैं मानव सेवा के साथ-साथ जीव दया का भी अनुकरणीय उदाहरण इन चिकित्सकों ने प्रस्तुत करते हुए यह अनुकरणीय कार्य किया है।  बैतूल डेंटिस्ट संगठन ने आज डेंटिस्ट डे के अवसर पर ₹11000 की राशि श्री महावीर हनुमान गौशाला आमला को भेंट की और गौशाला के कार्यों की सराहना की इस अवसर पर डेंटिस्ट संगठन के पदाधिकारी ने कहा कि जीव दया ही सबसे बड़ा परोपकारी कार्य है ।

मूक पशुओं के प्रति हमारी संवेदना ही हमें हमारे मनुष्यता को प्रकट करता है आज डेंटिस्ट डे के विशेष अवसर पर इंडियन डेन्टिस्ट एसोसिएशन बैतूल के डॉक्टर्स द्वारा 11000rs(ग्यारह हजार रुपये) की राशि श्री महावीर हनुमान गौशाला में सहयोग स्वरूप प्रदान की।
मनुष्यो के दांतों को स्वस्थ व सुंदर बनाये रखने वाले हमारे डेन्टिस्ट मूक पशुओं की व्यवस्थाओं के लिए कितने सजग है,उनके इस सहयोग से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

सहयोग के इस परोपकारी प्रयास के लिए इंडियन डेन्टिस्ट एसोसिएशन बैतूल के सचिव डॉक्टर आशीष मानकर जी, अध्यक्ष डॉक्टर नरेश किसनानी जी, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर शिशिरकान्त गुगनानी जी, कोषाध्यक्ष डॉक्टर राजू सिंग जी एवं मुलताई,बैतूल,चिचोली व सारणी के सभी डॉक्टर्स शामिल है।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *