मुल्ताई/प्रभात पट्टन (सैय्यद हमीद अली) भोपाल अमरावती मुख्य सड़क मार्ग जो कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमाओं को जोड़ता है। इस प्रमुख मार्ग पर स्थित प्रभात पट्टन के बस स्टैंड के मध्य से लेकर, दोनों तरफ लगभग 200 मी की दूरी तक, सीमेंट कंक्रीट के रोड में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई है ? दरारे कई दिन से पड़ी हुई है इस पर से ही आवागमन हो रहा है। कई बार यहां से आला अधिकारी भी गुजरते हैं, परंतु किसी का इस ओर ध्यान नहीं है, जो कि किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का आमंत्रण हो सकता है! वर्तमान में आगे धार्मिक स्थल सालबर्डी मेला प्रारंभ होने वाला है। जिसका निरीक्षण अवलोकन करने के लिए, एसडीएम तहसीलदार ,कलेक्टर सहित जिले के आला अधिकारी यही से होकर गुजरते हैं। मगर किसी भी अधिकारी ने इस सड़क की यह दशा नहीं देख पाई।
वर्तमान में सालबर्डी में मेला होने के कारण , हजारों वाहन और लाखो श्रद्धालुओं का यहां से आना-जाना रहेगा। इसके बाद भी प्रशासन इस और ध्यान देने से अनजान बना हुआ है। जागरूक नागरिकों साबिर भाई एजेंट,फरसीद भाई एजेंट,संजू सिंदे,राजेश सोनारे,संदीप फाल्के,इलियास भाई एजेंट,आदि लोगो ने बताया कि,जब अधिकारी मेले का अवलोकन करने यहीं से गुजरे थे तो उन्होंने प्रभात पट्टन के मुख्य बस स्टैंड से दोनों तरफ, दरार पड़ी हुई सीमेंट कांक्रीट सड़क को भरवाना था? या इस पर डामरीकरण करवाना था? परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया गया? जागरूक नागरिकों ने मांग की है की, प्रशासनिक अधिकारियों को इन दरारों को बंद करना चाहिए जिससे कि कोई अप्रिय घटना ना हो सके? शासन प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए?