किसानों का दिल्ली पर है बराबर का अधिकार* – डॉ सुनीलम
मुल्ताई (सैय्यद हमीद अली)
किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 14 मार्च को रामलीला मैदान में आयोजित किसान-मजदूर महापंचायत हेतु समर्थन जुटाने के लिए मासोद बाजार, सावंगी, छोटी अमरावती, बघोड़ा, आष्टा और परमंडल का दौरा कर पर्चा बांटकर किसानों से अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचने की अपील की ।
डॉ सुनीलम ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह 12 जनवरी 1998 को मुलताई में किसानों पर पुलिस गोली चालन कर 24 किसानो की तथा 6 जून 2017 को मंदसौर में गोलीचालन कर 6 किसानो की हत्या कर दी गई थी, उसी तरह किसान आंदोलन में खन्नौरी बॉर्डर पर युवा किसान शुभकरण सिंह के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
उन्होंने कहा कि, सरकार किसानों की जायज मांगों को पुलिस दमन के माध्यम से कुचलना चाहती है। उन्होंने कहा कि किसान जब अंग्रेजों से नही डरे तो अपनी चुनी हुई सरकारों से डरने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
डॉ सुनीलम ने कहा कि दिल्ली किसानों सहित देश के हर नागरिकों की है। दिल्ली यात्रा करना उसका संवैधानिक अधिकार है।
डॉ सुनीलम ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव के समय 2700 रूपये क्विंटल में गेहूं खरीदने का वायदा किया था लेकिन मुलताई में 2200 रू.गेहूं तथा सोयाबीन समर्थन मूल्य से 1000 रू.प्रति क्विंटल कम दाम पर व्यापारियों द्वारा खरीदा जा रहा है।
दौरे में प्रदेश उपाध्यक्ष एड. आराधना भार्गव, जिला अध्यक्ष जगदीश दोड़के, बिनोदी महाजन, भागवत परिहार प्रमुख रूप से शामिल रहे।