ग्राम मे पाइप लाइन नही होने से नही हो रहा पेयजल वितरण
(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला ।पानी की समस्या दूर करने के लिए ब्लाक की तरोड़ा बुजुर्ग पंचायत के ग्राम खापा ढाणे में नल-जल योजना के तहत काम चल रहा है। पाइप लाइन बिछाने के रेत सड़क सहित रास्तो को खोद दिया है जिससे ग्रामीण परेशान हैं।
ग्रामपंचायत के ग्राम खापा में नल-जल योजना के तहत पानी की पाइपलाइन बिछाई जानी कि तथा पानी सप्लाई के लिए सम्पवेल निर्माण भी नही किया गया । पाइप लाइन बिछाने के के लिए सीसी रोड ग्राम के रास्तो को खोद तो दिया गया लेकिन उसे ठीक नहीं कराया गया है और न तो पाइप लाइन डाली गई सड़क में गड्ढे और जलभराव से लोगों को निकलने में समस्याएं हो रही हैं।
ग्राम मे रहने वाले राधेश्याम ,रवि पवार ने बताया पीएचई विभाग द्वारा पाइप लाइन सम्पवेल का टेंडर किया गया था। जिसके तहत ठेकेदार द्वारा पानी की सुविधा के लिए पाइप लाइन बिछाई जानी है। पानी की सुविधा हेतु ग्राम मे दो ट्यूबवेल तो करवा दिये गये लेकिन पाइप लाइन बिछाकर गड्ढे को बंद न करके एक और समस्या ग्रामीणों के लिए तैयार कर गई वही पाइप लाइन नही होने से ग्राम मे पेयजल वितरण नही हो रहा है ग्रामीणों को दूरदराज से स्वय पानी लाना पड़ रहा है ग्राम के लोगो ने विधायक योगेश पंडागरे से मिलकर मांग की जल्द ही सड़क ठीक कराई जाए, ताकि ग्रामीण समस्या से उभर पायें विधायक पंडागरे द्वारा विभाग के उच्च अधिकारियो को समस्या के संबंध जल्द निराकरण करने चर्चा भी गई।
हादसे को बुलावा दे रही खोदी गई सड़क
तुलसीराम ,नानक प्रहलाद धुर्वे का कहना है कि दो महीने से ज्यादा हो गये हैं पाइपलाइन अभी तक नहीं बिछाई गई। सुखवंति उइके ने बताया इतनी चौड़ी रोड और् रास्ते थे जिनकी खुदाई कर दी गई अब वह खुले पड़े है। इसमें गांव के लोग या कोई बाहरी ही गिर जाए तो बहुत दिक्कत हो सकती है। आजकल के बच्चे तूफ़ान की रफ्तार में साइकिल या मोटरसाइकिल चलाते हैं उन्हें नहीं पता होगा सामने गड्ढा है ऐसे में यह लोगों के लिए हादसा को बढ़ावा दे रहा है। रात में अकसर लोग टट्टी पिशाब को बाहर निकलते हैं। डर लगा रहता है कि गिर न जाए।
पाइप लाइन का काम ख़त्म होते ठीक कराई जायेगी सड़क-सरपंच
ग्राम पंचायत के सरपंच दयाल पवार कहना है कि नलजल योजना के तहत इस गाँव में सम्पवेल बनाया जाना है और पूरे गांव में पाइपलाइन बिछाई जानी है। यह कार्य ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है। पी एच ई विभाग के अधिकारियो से बात हो गई है उन्होंने बोला है का काम पूरा होते ही खोदी गई रोड को ठीक करा दिया जाएगा। और जल्द पाइप लाइन डालकर अगर नहीं ठीक कराया जाएगा तो फिर आगे उच्चाधिकारियों को इसकी शिकायत की जायेगी।
इनका कहना है
पीएच्ई विभाग के एसडीओ रवि वर्मा ने बताया कि अभी अभी पाइप लाइन खुदाई का काम पूर्ण हुआ है सम्पवेल तैयार हो जाने या पाइप लाइन डालकर लीकेज चेक किया जाएगा। जब पानी की सप्लाई होने लगेगी तो अगर किसी का पाइप लाइन लीकेज बगैरा होती है तो उसको ठीक करा दिया जाएगा। उसके बाद यह खोदी गई रोड भी जल्दी से जल्दी ठीक कराई जाएगी। जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।