5 वी एवं 8 वी मूल्यांकन में शिक्षक रहे अनुपस्थित
(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला ब्लाक में कक्षा 5 वी 8 वी के छात्र छात्राओं के मूल्यांकन का कार्य शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय बेसिक में मंगलवार से शुरू हो गया है जिसमे विषय वार मूल्यांकन हेतु शिक्षक बुलाए गए है जिसमे 17 शिक्षक अनुपस्थित रहे विज्ञान विषय में श्रीमती रूपाली सोलंकी रामसिंह टेकनवार अंग्रेजी में निशा अफरीन अर्जुन गोहिते हिंदी मे नदकिशोर वर्मा जगदीश प्रसाद बिसेन सा विज्ञान में योगिता यादव दुर्गा देशमुख मेघचंद्र उईके पुष्पा सिंघारे हिंदी में प्रेमलाल मोरेकर अंग्रेजी में प्रवीण भावसार विकास खण्ड स्रोत समन्वयक श्री मनीष घोटे द्वारा बताया गया इन अनुपस्थित शिक्षको को कारण बताओ सूचना पत्र किया जाकर कार्यवाही हेतु प्रस्ताव उच्च कार्यालय को भेजा जा रहा है परीक्षा प्रभारी नरेश प्रधान एवं मूल्यांकन प्रभारी प्रदीप कुमार निगोटे द्वारा बताया गया जिन अशासकीय शालाओ के शिक्षक अनुपस्थित रहे है उन पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है