प्रभात पट्टन में कांग्रेस का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन..? यह लड़ाई मेरी नहीं बल्कि लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है …? रामू टेकाम*

मुलताई:(सैय्यद हमीद अली)

आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर स्थानीय गुरूदेव सभाग्रह प्रभात पट्टन में मासोद एवं प्रभात पटटन ब्लॉक के कांग्र्रेस कार्यकर्ताओं का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि भारत देश धीरे-धीरे आर्थिक गुलामी की ओर अग्रसर हो रहा है। हमारे पूर्वजों ने गोरो (अंगे्रजों) से लडक़र बड़ी मुश्किल से आजादी दिलाई थी और राजा-रजवाड़ों का भारत गणराज्य में विलय किया था किन्तु आज भाजपा सरकार तानाशाही पर उतारू है वह किसी को लालच देकर तो किसी को डराकर अपनी पार्टी में मिला रही है। भाजपा ई.डी., सबीआई का इस्तेमाल अपने विरोधियों के विरूद्ध तथा चंदा उगाहनें में कर ही है। अगर अब ज्यादा दिन भाजपा की सरकार सत्ता में रहेंगी तो यह सारे सरकारी उपक्रमों को निजी उद्योगपतियों को बेच देंगे। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, रेल हो, भेल हो, गेल हो, पेट्रोलियम कंपनिया हो, कोयला खदान हो या बिजली की कंपनियां हो सब को बेच देगी, जिससे सरकारी नौकरी खतम होगी और रोजगार खतम होगे वही उद्योगपतियों के हवाले पूरी अर्थव्यवस्था संचालित होगी और हम आर्थिक रूप से गुलाम हो जायेंगे। अत: हमें इस बार प्रजातंत्र और संविधान बचाने के लिए वोट करना है। भाजपा का सारे मीडिया जगत पर कब्जा हो गया है वह सच्चाई जनता के सामने आने नही देना चाहती। मात्र त्वरित रूप से कुछ लालच देकर वह मतदाताओं को भ्रमित कर रही है तथा धार्मिकता पर लोगों को लड़वाकर अपना उल्लू सीधा कर रही है।

कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम ने कहा कि मैं हर गरीब आदमी के लिए लडऩे वाला आदमी हू। मैं आज देश और संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहा हूूँ। न तो मेरे पास धन बल की न ही प्रशासन की शक्ति है। भाजपा मात्र 10 साल के शासन में हर जिले कस्बों में पार्टी का आलीशान भवन बना लिया है। भाजपा के सारे नेता करोड़पति बन गये हैं जबकि कांग्रेस ने 70 साल के शासन में कोई कार्यालय नही बनाये न ही उनके कार्यकर्ता पैसे वाले है। अत: यह आम जनता का कर्तव्य है कि वह प्रजातंत्र एवं संविधान की रक्षा के लिए अपने खुद के संसाधनों से लड़े। आज देश के 1 प्रतिशत पूंजीपति के पास देश की 40 प्रतिशत संपत्ति है भविष्य में यह खाई और ज्यादा बढऩा हैं। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम द्वारा ग्राम प्रभात पट्टन में जन संपर्क भी किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, सम्मति सैनी, ब्लाक कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष डॉ. विजय देशमुख, मिश्रीलाल धाकड़, बाबाराव ठाकरे, कमल नागले, देवीराम बनखेड़े, हेमंत मानकर, विरेन्द्र पटेल, वामनराव आकोटकर, ईब्राहिम खान, मंदरलाल धुर्वे, मनोहर बनकर, सुरेन्द्र परते, गुलाब सिंह ठाकुर, संजय बारस्कर, हनुमंत लिखितकर, विजय बंजारे, भोजराव रेवतकर, सुखदेव मसराम, जीवन बनकर, चंद्रशेखर बरोदे, मंदरलाल धुर्वे, नीरज राठौर, विजय शिवारे, सचिन लिखितकर, नेरेन्द्र बेले, विजय इवनाते, प्रवीण कुमरे, विरेन्द्र देशमुख सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *