मुल्ताई:(सैय्यद हमीद अली)
मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई में, दिन प्रतिदिन कोई ना कोई धार्मिक अनुष्ठान चलते ही रहते हैं । इसी तत्व धान में ,सकल जैन समाज के द्वारा, नगर के श्री 108 पार्शनाथ दिगंबर जैन मंदिर में , दिनांक 17 मार्च से 24 मार्च तक, एक सप्ताह तक श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान माहा अर्चना का आयोजन, परम पुण्य 105 आर्सिका सिद्ध श्री माताजी के पावन सानिध्य में प्रारंभ है।
जिसमें जैन समुदाय के लोग उपस्थित होकर पुण्य धर्म लाभ अर्जित करने में जुटे हुए हैं। इस आयोजन की जानकारी देने वाले श्री अशोक जैन (गवाहने) ,श्री शशिकांत (मोदी) जैन ने जानकारी में बताया कि, यह आयोजन सुबह 6:00 से प्रारंभ होकर 11:00 बजे दिन तक चल रहा है । जिसका समापन 24 तारीख दिन रविवार को पूरे विधि विधान के साथ किया जाएगा। इस आयोजन में परम पूज्य 105 आर्सिका सिद्ध श्री माताजी, एक से बढ़कर एक जैन धर्म की सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी देकर कथाओ का प्रवचन कर रही है ।जिससे धर्म की जानकारी के साथ-साथ तमाम भक्तगण धर्म लाभ अर्जित कर रहे हैं। जिसे सुनने के लिए अल सुबह 6:00 से नगर के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के हाल में तांता लग रहा है। लगभग एक सप्ताह से प्रारंभ इस आयोजन का समापन ,कल रविवार को समाप्त किया जा रहा है।