संबंधित ग्राम पंचायत के कामगार मजदूरो को रोजगार मुहैया करवाने की नीयत से,सरकार द्वारा ग्राम पंचायत की शासकीय योजनाओं में सारे काम, मजदूरों से ही करवाने का प्रावधान है।
परंतु ऐसा लगता है कि, ग्राम पंचायत परमंडल में यह नियम का कोई प्रभाव नहीं है ? यहां पर सरपंच सचिव अपनी मनमर्जी से नियमों को ताक पर रखकर मशीनों से काम करवा रहे हैं। गांव के मजदूर अपनी आजीविका चलाने के लिए ,सरपंच सचिव से मजदूरी और काम मांग रहे हैं, परंतु सरपंच सचिव की मनमानी देखिए कि, वह मशीन से कार्य करवा रहे हैं और मजदूर खाली हाथ बैठे हुए हैं ,मांगने से भी उन्हें काम नहीं दिया जा रहा है। निर्माण कार्यों की पोल खुल जाने भय से, ने बाहर गांव के मजदूर लाकर, मशीनों की सहायता से काम करवा लिया है। गांव के मजदूरों द्वारा आवाज उठाने पर, मात्र दिखावे के लिए सहायक सचिव ने उन्हें ,दो-तीन दिन काम पर रखा ,और डांटते हुए,बंद कर दिया।और उनका वेतन भुगतान नहीं दिया और उन्हें कम से निकाल दिया है। मजदूरों ने बताया कि ,सहायक सचिव उनसे गुंडागर्दी और अभद्रता करता है ,कहता है कि तुम काम नहीं कर सकते, पंचायत में वैसे भी कोई काम नहीं है, और बाहर से मजदूर लाकर ,उनसे काम करवाया जा रहा है।
*उप सरपंच ने लगाई,,सरपंच सचिव को फटकार*?
इस पूरे मामले में और मजदूरों द्वारा उप सरपंच, गीताबाई हरोडे को शिकायत करते हुए बताया कि ,गांव के मजदूरों को मजदूरी न देखकर ,मशीनों से बाहर से बुलाए हुए मजदूरों से काम करवाया जा रहा है? जिस पर उप सरपंच गीताबाई ने मजदूरों की बात सुनते हुए सरपंच और सचिव को कड़ी फटकार लगाकर मजदूरों को ही काम देने तथा मशीनों को बंद करने की बात कही है। परंतु फिर भी उपसरपंच गीताबाई की बातों को नहीं सुना गया। सरपंच, सचिव ,सहायक सचिव अपनी मनमानी ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों में करते हुए, चांदी काटने में लगे हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह वही सहायक सचिव परमंडल की ग्राम पंचायत को चल रहा है। जो की तत्कालीन समय में साईंखेड़ा ग्राम पंचायत में था। जिसके रहते हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार साईंखेड़ा में हुए यह इस गबन में लिप्त था । और फर्जी काम और गबन करने के लिए, वहां के अधिकारी सहित ,इन पर कार्रवाई की गई थी । अब वही ग्राम पंचायत पर मंडल को संभाल रहा है। भाजपा के रसूखदार होने के कारण , ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार और गबन के कार्य ग्राम पंचायत पर मंडल में भी लिए किया जा रहे हैं।
*ग्राम पंचायत के सरपंच ने मशीनों द्वारा कम किया जाना, और बाहर के मजदूरों से काम करवाना, स्वीकार किया।
इस पूरे घटनाक्रम में,जब गांव के मजदूरों ने उन्हें काम नहीं देने और मशीन से काम करवाने बात उठाई तो, ग्राम पंचायत परमंडल के सरपंच, इंद्रजीत गोहिते ने इस बात को स्वीकार भी किया कि काम मशीनों से करवाया गया है।(जिसकी पुष्टि करता हुआ वीडियो हमारे पास उपस्थित है) इस तरह से ग्राम पंचायत में अपनी मनमानी करके,भ्रष्टाचार युक्त कार्य करते हुए, मजदूरों का पेट पर लात मार कर , नियमों की धज्जियां उड़ाकर कार्य किया जा रहे हैं।
खबर अभी बाकी है,,,,,,,, अगली खबर में खोलेंगे,,,,
ग्राम पंचायत साईं खेड़ा में हुए भ्रष्टाचार की पोल,,,?
कौन-कौन उसे भ्रष्टाचार में लिफ्ट थे,,?
किस-किस को उस मामले में जेल हुई थी ,,? इसकी साजिश करता कौन था,,? क्या था पूरा मामला,,?,,,खुलासा अगली खबर में जरूर पढ़िए,,,,?