मुलताई:(सैय्यद हमीद अली)
आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे के निवास स्थान के समीप, मुलताई एवं दुनावा ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का , विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री, सुखदेव पांसे ने कहा कि, भाजपा द्वारा युवाओं को, धर्म के नाम पर भडक़ा कर, उनके हाथ में मोबाईल थमा दिये गये हैं। परिणाम यह हुआ है कि, नवयुवक बेरोजगार हो गये। जब तक उनको यह बात समझ में आयेगी, तब तक वह नौकरी के लिए, ओवर एज हो चुके होंगे। युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए, भाजपा धार्मिक भावनाएं भडक़ाती है। योजनाबद्ध तरीके से वह सरकारी नौकरी खतम कर रही है। और सरकारी संस्थानों को उद्योगपतियों को बेच रही है। परिणाम यह होगा कि, अमीर आदमी और अमीर होगा, गरीब आदमी और गरीब होगा। साथियों यदि ऐसा ही चलता रहा तो हम एक बार फिर आर्थिक रूप से गुलाम हो जायेंगे ?
कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम ने कहा कि, देश भक्ति की बात करने वाली भाजपा ने विभिन्न कंपनियों पर, ईडी एवं सीबीआई से छापा पड़वाया, और उनसे करोड़ों रूपये चंदा लिया यहां तक कि पाकिस्तान की कंपनी हब पॉवर कंपनी से चंदा लेकर, अपने आप कों देशभक्त कहती है। उधर चीन ने हमारी जमीन दबा ली है इसके बावजूद वह 87 प्रतिशत सामान का आयात चीन से करती है? और मात्र 13 प्रतिशत निर्यात करती है! और अपने को देशभक्ति बताती है। उन्होंने कहा कि मैं हर गरीब आदमी के लिए लडऩे वाला आदमी हू। मैं आज देश और संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहा हूूँ। न तो मेरे पास धन बल की न ही प्रशासन की शक्ति है। भाजपा मात्र 10 साल के शासन में हर जिले कस्बों में पार्टी का आलीशान भवन बना लिया है। भाजपा के सारे नेता करोड़पति बन गये हैं जबकि कांग्रेस ने 70 साल के शासन में कोई कार्यालय नही बनाये ,न ही उनके कार्यकर्ता पैसे वाले है। अत: यह आम जनता का कर्तव्य है कि वह प्रजातंत्र एवं संविधान की रक्षा के लिए अपने खुद के संसाधनों से लड़े। आज देश के 1 प्रतिशत पूंजीपति के पास देश की 40 प्रतिशत संपत्ति है ? भविष्य में यह खाई और ज्यादा बढऩा हैं।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय कपूर, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष हेंमत वागद्रे, समीर खान, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा इत्यादि द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया । सम्मेलन के पश्चात लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी द्वारा मुलताई नगर में जनसपंर्क कर, नगर वासियों को होली एवं रंगपंचमी की शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में धनराज कड़वे, हॉजी शमीम खान, कमल सोनी, संजय यादव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर सिंह परिहार, जगदीश परिहार, कुबेर सिंह रघुवंशी, कमल नागले, सुमित शिवहरे, श्रीमती सुशीला बारंगे, सुमित शिहवरे, नितेश साहू, दीपक रघुवंशी, भोजराज रघुवंशी, तकीउल हसन रिजवी, उमेश पिंटू ठाकरे, निलेश साबले, आशीष जैन, मंचित गीद, लक्ष्मण परिहार, रामराव उकण्डे, किशोर कड़वे, विजय गावंडे, हेंमत माथनकर, रमेश बारंगे, पंडरी आहके, प्रेमलाल पंवार, लोकश यादव, विनोद बेले, पवन रघुवंशी, जय किसन चंदेल, राजू दौंडी सरपंच, युवराज भिकोण्डे, गणेश शिहवरे, पवन पंडाग्रे, हसन शाह, सोनू कवडक़र, आशीष धोटे, रितेश व्यास, अरूणेश मिश्रा, संपूलाल सलामे सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।