(मुल्ताई(—सैय्यद हमीद अली) होलिका दहन हो जाने के बाद में, अचानक नगर में पढ़ रही भीषण गर्मी के दिनों में, नगर में जल संकट गहरा गया है। नगर के अंबेडकर वार्ड निवासियों ने बताया कि, वार्ड में तीसरे और चौथे दिन नल आ रहे हैं? इस तरह लोगों को पीने के पानी की भारी परेशानी हो रही है? ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा गडेकर द्वारा, एक दिन के आड़ में पेयजल व्यवस्था दी जाए के वादे खोखले साबित हो रहे हैं। जब श्रीमती वर्षा गडेकर ने, नगर पालिका परिषद मुलताई का प्रभार संभाला था, उन दिनों ठंडी के दिन थे, पानी की उतनी जरुरत नहीं पढ़नी थी। तब ऐसे वादे किए गए थे। परंतु वर्तमान में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है, ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष संपूर्ण नगर में पीने के पानी की व्यवस्था कर सकेगी यह बात एक चुनौती है? फिलहाल तो नगर की पेयजल व्यवस्था लड़खड़ाती दिखाई पड़ रही है ? अंबेडकर वार्ड वासियों ने बताया कि, उनके वार्ड में तीन से चार दिन के अंतराल में पेयजल का पानी वह भी भारी परेशानी के साथ मिल पा रहा है? आगे गर्मी और बढ़ानी है, ऐसे में प्रतिवर्ष की तरह, क्या नगर की पेय जल व्यवस्था को ,नगर पालिका अध्यक्ष सुलझा पाएगी ,,,? अभी कहना बहुत मुश्किल है?