मुल्ताई(सैय्यद हमीद अली)
दिनांक ,2/4/2024/ दिन मंगलवार की रात्रि को, डायल 100 में एक घटना की सूचना प्राप्त हुई।इस घटना के अनुसार, मुंगस्या वागद्रे (उम्र 88 वर्ष)को उनके बड़े लड़के गणेश वागद्रे द्वारा, लट्ठ डंडा से मारा जा रहा था।सूचनाकर्ता श्री बलिराम वागद्रे ने बताया की, आरोपी उनके बड़े भाई हैं,
सूचना प्राप्ति पश्चात पुलिस ने, तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर ,घायल की सहायता की। आहत स्थिति में उन्हें उनकी पत्नी चंद्रभागा वागद्रे और छोटे पुत्र, बलीराम वागद्रे के साथ लाकर, सीएचसी मुल्ताई में भर्ती किया गया।
इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए, आरोपी बड़े पुत्र गणेश पर प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई।, उसे गिरफ़्तार कर , हवालात में बंद किया गया था। तथा गिरफ़्तारी की सूचना, विधिवत परिवार जनों को दी गई थी।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, आहत मुंगस्या वागद्रे की, देर रात इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।,पुलिस द्वारा इस मामले की जांच जारी है, विवेचना में आये तथ्यों के अनुसार, प्रकरण में विधिवत अग्रिम कारवाही की जायेगी।