किसानों को अपने खेत में खरपतवार या गेहूं की नरवाई नहीं जलाना चाहिए?

(मुल्ताई: सैय्यद हमीद अली)

होली का दहन हो जाने के बाद ,गर्मी अपने पूरे पूरे सबाब पर है ? जिसके चलते दिन प्रतिदिन आगजनी की घटनाएं हो रही है । दमकल बिना रुके घंटी बजाते हुए निरंतर दौड़ लगाकर, आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। इस आगजनी से जान मॉल का बहुत भारी नुकसान भी हो रहा है। इसके पहले असमय बारिश हो रही थी। गेहूं की फैसले सुखी खेतों में कटाई पर थी ,ऐसे समय में असमय बारिश हो गई थी। जिससे घबराकर किसानों ने आनन-फानन में हार्वेस्टर लगाकर अपनी गेहूं की फसलों को कटवा कर, जल्दी-जल्दी अंदर कर ली। हार्वेस्टर की कटाई से यह सबसे बड़ा नुकसान है कि ,गेहूं की खड़ी बाली को हार्वेस्टर बहुत ऊपर से कटता है ,जिससे कि आधा अंश खेत में ही खड़ा रहता है। जिसे साफ करने के लिए किसान,आग लगाकर नष्ट करते हैं, यही कारण खेतों में आगजनी का कारण बना है। यही कारण है कि कई जगहों पर भीषण आगजनी से फसल का जल जाने सहित ,पशु तथा घर जलने के भी समाचार दिन प्रतिदिन सुनने को मिल रहे हैं। वर्तमान में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है।

गर्मी अपने चरम पर है ? ऐसे में किसानों को अपने खेत में छूट चुकी नरवाई को नहीं जलाना चाहिए ? जिससे कि हो रही आगजनी पर काबू पाया जा सके। कहीं-कहीं पर बिजली के तारों से शाट सर्किट हो जाने के कारण भी ,खेतों में भीषण आग लगने के समाचार मिल रहे हैं। उसका यही कारण है कि, वर्तमान समय में गर्मी अपने चरम पर है, पारा अचानक बढ़ गया है, जिसे आगजनी की घटनाएं भी बढ़ रही है। ऐसे में किसानों को अपने खेतों में बहुत सावधानी बरतना चाहिए? नगर पालिका परिषद की दम कल रोज सायरन बजाते हुए, कहीं ना कहीं आग लगने का संकेत देकर ,दौड़ लगाती हुई देखी जा सकती है। ऐसे वातावरण में भीषण गर्मी के चलते, किसान भाई अपने खेतों की नरवाई को, अभी ना जलाकर ,काफी हद तक आगजनी से राहत पा सकते हैं।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *