मुलताई:( सैय्यद हमीद अली)
.आज कांग्रेस लोक सभा प्रत्याशी रामू टेकाम, एवं पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे द्वारा मुलताई विधान सभा के लगभग 20 ग्रामों में जनसपंर्क कर लोक सभा कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में, मतदान करने के लिए ग्रामीणों से अपील की।
लोक सभा कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम एवं पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे द्वारा ,सुबह 11 बजे ग्राम बोदल पठार पहुंचे! जिसके पश्चात ग्राम डोंगरपुर, साबड़ी, भुताईखेड़ी, सोनोरी, जूनापानी, उमनपेठ, कान्हाखापा, टेमझिरा अ, सोनखेड़ी, खेड़ीकोर्ट, ऐनखेड़ा, निमनवाड़ा, सोनोरा, सोपाई, रावा, गौला, पौनी, जामगांव, थाना सांईखेड़ा आदि ग्रामों में जनसंपर्क किया। पूर्व मंत्री श्री पांसे ने कहा कि ,कांग्रेस ने हमेशा बिना भेदभाव किए ,देश के सभी वर्ग के लिए सर्वांगीन विकास योजनाओं पर काम किया है ।तथा देश को आजाद कराने में कांग्रेस ने बड़ी कुर्बानी दी तब कही हमें आजादी मिली। तब देश में सुविधाओं को बड़ा अभाव था । सुई भी भारत में नही बनती थी ,तब कांग्रेस ने देश में बड़े-बड़े कल कारखाने स्थिापित किये हर हाथ को काम दिया, बड़े-बड़े शिक्षा संस्थान, एम्स, ट्रामा जैसे अस्पताल के साथ-साथ गॉवों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का काम किया।, आवागमन के साधन, संसाधन बढ़ाए। उन्होंने कहा कि एस.सी., एस.टी. को आरक्षण देकर उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाया, हर वर्ग का सर्वांगीन विकास की दिशा में निरंतर कार्य किया।
लोक सभा प्रत्याशी रामू टेकाम ने कहा कि, भाजपा ने जनता की धार्मिक भावनाओं को भडक़ाकर सत्ता हासिल की ,और अरबों-खरबों रूपये के कर्जे में डाल दिया। विकास के नाम पर सरकारी उपक्रम प्राईवेट एजेंसियों व अपने पूंजीपति दोस्तों के हवाले कर दिया । उनका लाखों करोड़ों रूपयों का कर्जा माफ कर दिया वही देश के किसान, विद्यार्थी एवं नवजवानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष ,अनुराग मिश्रा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर सिंह परिहार, तकी उल हसन रिजवी, भाउराव गावंडे, हेमराज गांवडे सरपंच, सुरेश करोले, नितू उघड़े, कुण्डलिक डांगे, नामदेव पटाहे सरपंच, गोविंद कवड़े, नारायण कोसे, मधु जावलकर, दीपचंद धुर्वे, कल्लू धुर्वे, पंडरी आहके, जिन्दू गायकवाड़, यशंवत देशमुख, पिंटू आहके, हरिराम कवड़े, कांतिलाल आहके, इसना पंडाग्रे, पांडूरंग मानकर, शंकर डोंगरदिये, सहदेव पांडे, नागोराव आहके, परसराम बर्डे, दीपक सोनी, संजय माकोड़े, संजय बारस्कर, पांडूरंग माकोड़े, पंजाबराव खंडाग्रे, प्रमोद देशमुख, उज्जवल खण्डाग्रे, राजकुमार काले, महेन्द्र डोंगरे, युवराज धोटे, धनराज धोटे, पवन राने, तरूण डांगे, त्रिलोक देशमुख, उमेश झोड़, प्रदीप देशमुख, मुरलीधर देशमुख, नत्थु धोटे, राधेश्याम चढ़ोकार, बाबुराव बारस्कर, कृष्णा कोसे इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।