आगामी समय में ईद पर्व के अवसर पर ,नगर की अल फैज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ,मुस्लिम धार्मिक स्थलों, जैसे — ईदगाह ,मस्जिद, और कब्रिस्तान के आसपास साफ सफाई कर, चुना पट्टी डालने सहित ,उचित प्रकाश व्यवस्था करने ,और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पेयजल एवम नलों में ज्यादा समय तक पानी देने की मांग करते हुए,आज नगर की
“अल फैज वेलफेयर सोसाइटी” द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ,और मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।जिसने ईद के दिन दोपहर 12 बजे तक कब्रिस्तान रोड पर यातायात व्यवस्था बनाने के साथ, ईदगाह मार्ग पर ,चुना डालने और समय के पूर्व पानी की उचित व्यवस्था करने की मांग की गई। साथ ही नगर की समस्त मस्जिदों के आला इमाम साहब ,तथा अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष ,बाबूखान ( अमीर साहब)ने समस्त मुस्लिम समुदाय से , ईद का पर्व , बड़े ही हर्ष उल्लास और भाईचारा अमन शांति के साथ मनाने की अपील की है।
ज्ञापन देने वालों में ,अल फैज वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष ,सैयद मकसूद अली, वहिद पठान,अल्ताफ शेख, ,इसलाह पटेल,बिट्टू भाई सहित अन्य लोग शामिल थे।