मुल्ताई(सैय्यद हमीद अली)
विकासखंड प्रभात पट्टन ग्राम पंचायत में पंचायत से कुछ ही दूरी पर, अंबेडकर चौक के निकट ही ,कई दिनों से जोरदार ओपन टू क्लोज यानी की सट्टे का कारोबार जोर-शोर से किया जा रहा है। सट्टे का कारोबार चलाने वाला व्यक्ति ,स्वयं अंबेडकरवादी है? अंबेडकर जी ने सदा से सीख दी थी कि, शिक्षित बनो,, संघर्ष करो,, एक रहो ,,? परंतु अंबेडकरवादी ने बाबा साहब अंबेडकर के इस बात से कोई सीख नहीं ली, और वह सारे काम छोड़कर सट्टे के कारोबार में लिप्त है। सट्टे के कारोबार के कारण यहां पर हर समय ,सट्टे के शौकीनों और असामाजिक तत्वों की भीड़ लगी रहती है। साथ ही शाम को शराब के नशे में सट्टा लगाकर , झगड़ा लड़ाई ,गाली गलौज और अशांति भांग का माहौल बना हुआ है। शब्द समाज के लोग इस आपराधिक कार्य से बहुत अधिक परेशान है।
गांव में अशांति के माहौल के साथ-साथ ,सट्टा चालक तो खूब चांदी काट रहा है ,परंतु गांव में अपराधी घटनाएं और लोगों के घर उजाड़ रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि इस कार्य में स्कूल के बच्चे और नाबालिक बच्चे भी बिगड़ते जा रहे हैं। इस तरह से सट्टे का कारोबारी अंबेडकरवादी रहने के बाद भी सरेआम अंबेडकर की बातों को ना मानते हुए,सरेआम उनकी गरिमा की धज्जियां उड़ा रहा है। स्थानीय पुलिस भी इस मामले में खामोश है और कानूनी कार्रवाई नहीं होने के कारण सट्टा संचालक के हौसले बुलंद पर है।,,,,,,?,,