मुल्ताई:(सैय्यद हमीद अली)
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा गड़ेकर ने आज नगर की भगत सिंह वार्ड , पुराने जनपद ऑफिस के पीछे झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में दौरा किया। इस दौरान लोगों ने उन्हें वार्ड में मुख्य सड़क मार्ग बहुत ही सकरा होने की शिकायत बताई। जिसे सुनकर वर्षा गड़ेकर ने सड़क को चौड़ा करने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि जनपद पंचायत द्वारा बाउंड्री वॉल बनाने का कार्य प्रारंभ है, तथा आबादी वाले क्षेत्र में भी 10 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल बनना तय है। समस्त वार्ड वासियों ने बनाया की मुख्य सड़क मार्ग से लेकर पश्चिम दिशा तक 5 फीट का रोड नगर पालिका द्वारा बनाया गया है।और वहीं से सटे हुए जनपद कार्यालय की फेंसिंग है। वर्तमान में यह फेंसिंग तोड़कर पक्की दीवार युक्त फेंसिंग बनाई जा रही है ।जिस पर वार्ड वासियों ने बताया कि, अगर जनपद पंचायत की दीवार 5 फीट सरका कर बनाई जाती है तो , उन्हें 10 फीट का रास्ता मिल सकता है। जिससे कि सारे वार्ड की समस्या का निदान हो सकता है। जिसमें की शव यात्रा का निकलना, वार्ड में पीछे तक कचरा वाहन का आ जाना, एंबुलेंस ऑटो या जरूरत पड़ने पड़ने पर, छोटे-मोटे वाहन आसानी से पीछे तक ले जाया जा सकता है। इसलिए वार्ड वासियों ने इस सड़क को 5 फीट और चौड़ी करने की मांग नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गाडेकर से की। जिस पर वार्ड के पार्षद श्री महेंद्र जैन (पिल्लू ) और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा गाडेकर ने सर्वे कर, लोगों को आश्वासन दिया है, तथा आवेदन देने की बात कही है। यह भी गौरतलब है कि , मुख्य सड़क मार्ग से पश्चिम दिशा की तरफ पुराने जनपद से होते हुए लगभग 100 मी का यह सड़क मार्ग, बहुत ही सकरा और परेशानी युक्त है। अगर इसे 5 फीट और चौड़ा कर दिया जाता है तो सारे वार्ड की समस्या का निदान हो जाएगा। इसलिए समस्त वार्ड वासियों ने यह गुहार लगाई है।
इनका कहना है
आप समस्त वार्ड वासी ,नगर पालिका में एक आवेदन प्रस्तुत करें। इसके बाद हम इसे आगे भिजवाकर ,वार्ड वासियों की समस्या का निदान हेतु हर संभव प्रयास करेंगे?
श्रीमती वर्षा गाडेकर “अध्यक्ष” नगर पालिका परिषद मुलताई