(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला बैतूल अबतक)
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल व जिला शिक्षा केंद्र बैतूल के निर्देशानुसार अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं हेतु पालकों को गुणवत्तापूर्ण व की मूल्य पर एक ही स्थान से पुस्तक,गणवेश क्रय करने की सुविधा हेतु कल *दिनांक 15/05/2024 दिन बुधवार* को विकास खण्ड स्तरीय पुस्तक,गणवेश मेले का आयोजन *सी एम राइज परिसर जनपद शिक्षा केंद्र आमला* में किया गया है।
विकास खण्ड स्रोत समन्वयक श्री मनीष धोटे ने बताया की मेले में अधिक से अधिक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के स्टाल लगाए जावे, इस हेतु शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों को कल अपने स्टाल मेले में लगाए जाने हेतु इस आशय का पत्र भी उन्हें जारी किया गया है,ताकि अधिक से अधिक दुकानें मेले में लगा सके, जिससे की पलको को एक ही स्थान पर ही गुणवत्तापूर्ण व सही मूल्य में यह सामग्री उपलब्ध हो सके। साथ ही कल मेले में उपस्थिति हेतु पालकों से भी अपील की गई है की वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मेले का लाभ प्राप्त करे।