आमला सहित ग्रामो मे बेखौफ जारी रेत का अवैध उतखनन • टीम ने तीन ट्रेक्टर ट्राली दबिश देकर पकड़ा,

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला बैतूल अबतक)

आमला। आचार संहिता लागू होने के बाद खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दी है। सोमवार को टीम ने रेत से भरे तीन ट्रेक्टर ट्रालिया उत्खनन में लगे को जब्त किया। टीम ने वाहनों को नगर व ग्रामो मे पकड़ा, जबकि अन्य वाहन शहर में ही अवैध परिहवन करते पकड़े गए। इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

नवागत खनिज अधिकारी मनीष पलेवार ने बताया कि जिले में माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी, जिन वाहनों को बिना अनुमति अवैध खनिज परिवहन करते हुए पाया जाएगा उन पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। आचार संहिता के दौर में किसी भी व्यक्ति को खनिज अधिनियम को तोड़ने पर भारी जुर्माना अदा करने के लिये तैयार रहना होगा।

 

दबिश में अवैध रेत ,तथा गिट्टी परिवहन में 03 ,ट्रेक्टर ट्राली जब्त

खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन,एवम भण्डारण की रोकथाम हेतु दिनांक 13.04.2024 को सहायक खनि अधिकारी बी के नागवंशी द्वारा खनिज अमले के साथ आमला क्षेत्र के ग्राम सोनतलाई, तिरमहु, देवगांव, जम्बाड़ा, बारछी, बोरदेही का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान आमला- बोड़खी में 01 ट्रैक्टर MH34AP3752 में अवैध गिट्टी परिवहन करते एवम 02 ट्रेक्टर MP48A4730 एवम बिना नम्बर लाल रंग मेसी ट्रेक्टर खनिज रेत का अवैध परिवहन करते जप्त किया जाकर, उक्त ट्रेक्टर ट्रॉलियों को पुलिश थाना आमला की अभिरक्षा में रखा गया है।

अवैध परिवहन में जब्त ट्रेक्टर-ट्रॉलियों पर मध्यप्रदेश (अवैध खनन,परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।

बगैर रायल्टी के आ रही डमफरो से रेत

गौरतलब है की नगर मे पिछले एक पखवाड़े से शाहपुर भोरा अन्य खदानो से लाई जा रही रेत की रायल्टी हाइवा टिप्पर डम्पर संचालको द्वारा नही दी जा रही हलाकि की इस मामले मे निर्माण कार्य करवाने वाले कंट्रक्शन से जुड़े लोगो ने खनीज शाखा को शिकायत भी है नगर के अधिवक्ता अमित शर्मा ने बताया नगर मे जिन बड़े वाहनों से रेत आमला तथा बोरदेही आ रही है वह बगैर रायल्टी के आ रही है जबकि बकायदा डम्पर संचालको द्वारा ग्राहकों से रायल्टी के दाम लिए जाते है लेकिन रायल्टी नही दी जा रही है ।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *