(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला बैतूल अबतक)
आज दिनाँक 15 मई 2024 को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल व जिला शिक्षा केन्द्र बैतूल के निर्देशानुसार अशासकीय शालाओं में अध्यरनरत् छात्र व छात्राओं हेतु पालको को गुणवत्तापूर्ण व उचित मूल्य पर एक ही स्थान से सामग्री क्रय करने हेतु जनपद शिक्षा केन्द्र के प्रागंण में विकासखंड स्तरीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया।जिसमें विकासखंड आमला के प्रतिष्ठित व्यापारियों ने अपना-अपना स्टॉल लगाकर पालकों को सामग्री य़था पुस्तकें,कॉपी,स्कूल युनिफॉर्म,स्कूल संबंधित सामग्रियों को उचित दामों में विक्रय किया गया।
पुस्तक मेले में निम्न फर्म ने अपने-अपने स्टॉल लगाये-
अब्बास एंड कंपनी, पटेल बुक सेंटर, शारदा बुक स्टॉल, बालाजी बुक स्टॉल, डेंगे बुक स्टॉल, विकास क्लाथ सेंटर, भावसार रेडिमेड स्टोर,खुशांक रेडिमेड स्टोर आमला,आयुषी फोटोकॉपी एंड स्टोर आमला,परिताराम क्लाथ सेंटर,दिव्या स्टेशनरी जंबाङा,पुस्तक महल बोरदेही।
पुस्तक मेले का शुभांरभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री धनराज सूर्यवंशी,विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री मनीष धोटे,सीएम राइज आमला प्राचार्य श्री राजेश खैरवाल एवं पुस्तक मेला सहायक नोडल श्री अमरसिंह चौहान द्वारा किया गया।
पुस्तक मेले का भ्रमण 87 पालकों द्वारा किया गया।एवं 39 पालको द्वारा शालेय सामग्री क्रय की गई।
पुस्तक मेले की समिति निम्नानुसार हैं,जिनके सहयोग से पुस्तक मेले का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ-
श्रीमती सपना सोनी,श्री विजय सोलंकी,श्री बलवंत देशमुख,श्री गोविन्द शर्मा,श्रीमती सुनीता सोनी,श्रीमती रंजना नागले,श्री सुबेर यादव,श्री राशिद खान,श्री रामप्रसाद पाल,श्रीमती मीनाक्षी धोटे,श्री गणेशराव देशमुख,श्री संतोष शिवणकर,श्री जितेन्द्र पवार अजय सिंह परमार।
पुस्तक मेले से निम्न शालाओं के पालको द्वारा सामग्री क्रय की गई-
प्रोग्रेस प्ले स्कूल आमला,स़ृष्टि स्कूल जंबाङा,केपिटल पब्लिक स्कूल आमला,शंकरलाल शर्मा स्कूल आमला,के सोनी प्ले स्कूल आमला,विजन इंडिया स्कूल जंबाङा.प्रयास स्कूल अंधारिया व बोरी।
विकासखंड स्तरीय मेले का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न होने पर व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री संजय साहू एवं अनिल सोनी तथा मेले में सम्मिलित समस्त व्यापारी बंधुओं का विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री धनराज सूर्यवंशी,विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री मनीष धोटे एवं अशासकीय शालाओं के संगठनों द्वारा ह्रदय की गहराईयों से आभार व्यक्त किया गया।