(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
लायंस क्लब आमला सार्थक चुनाव सम्पन्न *लायंस क्लब आमला सार्थक के वार्षिक चुनाव रविवार, 26.05.2024को सादगी पूर्ण समारोह में सम्पन्न हुए, सर्वानुमति से अध्यक्ष लायन किशोर गुगनानी,
सचिव लायन मनोज विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष लायन चंद्रशेखर सोनी एवं उपाध्यक्ष लायन विनय साहू, लायन भोलाराम वर्मा, लायन यशवंत चढ़ोकार को चुना गया, इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष लायन अनिल सोनी पटेल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूलमाला पहना कर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी, नवनियुक्त अध्यक्ष लायन किशोर गुगनानी ने सभी लायन साथियों का आभार व्यक्त कर सेवा कार्यों को प्राथमिकता से प्रारंभ करने का संकल्प लिया, आपने बताया कि लायंस क्लब में सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल एक वर्ष का होता है और सभी सदस्यों को दायित्व संभालने का अवसर मिलता है। हम अपने दायित्वों का सच्चे मन से और लगन से निर्वाह करें, यही लायनवाद है!सचिव लायन मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि सभी साथियों के सहयोग से हम पीड़ित मानव के लिए सेवा कार्यों में सदा संलग्न रह कर पर्यावरण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य करेंगे! कोषाध्यक्ष लायन चंद्रशेखर सोनी ने कहा कि लायंस क्लब ऐसी संस्था है जिसे किसी भी प्रकार की कोई सरकारी सहायता नहीं मिलती है।
समस्त सेवा गतिविधियां सिर्फ लायन सदस्यों के सहयोग से ही चलती हैं, अतः हम अपनी फीस एवं अन्य ड्यूस समय पर अदा कर क्लब की सेवा गतिविधियों को गति प्रदान करें! इस समारोह में लायन अनिल सोनी पटेल, लायन महेंद्र मानकर, लायन मुस्तू, लायन जयंत सोनी, लायन विनय साहू, लायन भोला वर्मा, लायन यशवंत चढोकार, लायन चंद्रशेखर सोनी, लायन मनोज विश्वकर्मा, लायन किशोर गुगनानी उपस्थित थे।