(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला। ब्लाक के ग्राम सेमरियाखुर्द में श्रीमद् भागवत कथा का संगीतमय कार्यक्रम् का आयोजन दिनांक 24 मई से दिनांक 30 मई तक किया गया है जिसमें आज राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से बीना से आए कथवाचक आचार्य बिपिन बिहारी महाराज का स्वागत किया गया जिसमें जिला समिति तहसील समिति एवं ग्राम समिति सभी ने मिलकर कथवाचक का स्वागत किया बजरंग दल विश्व हिन्दु परिषद के जिला अध्यक्ष संजू यादव ने बताया अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल संस्थापक डॉ प्रवीण तोगड़िया जी के मार्गदर्शन में समस्त कार्यकर्ता सनातनी भाइयों एवं बहनों बड़े ही हर्ष का है हमारे जिला अध्यक्ष श्री धनराज सरिया जी द्वारा कथा स्थल पर रोजाना भंडारा प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
सभी कार्यकर्ता बंधुओ ने अधिक से अधिक संख्या में दोपहर 2:40 पर कथा स्थल पर पहुंचक्र्र् सनातनी धर्म प्रचारक गुरुजी का स्वागत सनातनी भाइयों के द्वारा भगवा धारण करके किया गया भागवत कथा कार्यक्रम मे समिति के धनराज सरिया जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल सचिव मुकेश यादव राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील अध्यक्ष आमला भाई साहब सागर सिंह चौहान राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील अध्यक्ष आमला श्री जगन्नाथ जी यदुवंशी अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद तहसील समिति बोरदही गौ रक्षक प्रमुख भाई साहब चंदू भगत हरिओम भाई साहब एवं समस्त कार्यकर्ता ग्रामीण अध्यक्ष श्री अनक लाल जी यादव एवं सचिव श्री शिवदयाल जी यादव अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।