(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला।वर्षो से आमला नगर उपेक्षा का शिकार हुआ है यहां न तो स्वास्थ की कोई अच्छी व्यवस्था है न तो छात्र छात्राओं के लिए अच्छी शिक्षा व्यवस्था जिससे छात्रों को पड़ने के लिए बड़े शहरों मे जाना पड़ता है इस तरह के गंभीर आरोप शौसल मीडिया पर आम नागरिक और व्यापारी जागरूक नागरिक व्हाट्सप ग्रुपो पर लगा रहे है इसके साथ ही आमला सारणी मार्ग के दोबारा ठानी आवरिया होते हुए निर्माण की मांग कर रहे है जिससे आमला सारणी की दूरी महज 20 किमी हो जाएगी।
नागरिकों और व्यापारियों का कहना है की
सर्दी जुकाम बुखार के आलावा अस्पताल मे मरीजों का अन्य कोई उपचार नही कोई दुर्घटना हो जाए या अचानक किसी व्यक्ति का स्वास्थ बिगड़ जाए तो उसका फिर भगवान हि मालिक है अस्पताल से रिफर बैतूल हि किया जाता है वही नगर से 35 किमी दूरी पर स्थित सारणी शहर के लिए आज् तक कोई अच्छी सड़क व्यवस्था नही हो पाई है वर्षो पहले सड़क तो बनाई गई लेकिन राजनितिक लोगो के दवाब के कारण सड़क बोरी होते हुए पहाड़ी इलाके की ओर से बनाई गई जिस पर सिर्फ दोपहिया वाहनों से ही आवाजही हो रही है चोपहिया वाहनों या बस लगेज वाहनों ट्रक इस सड़क पर नही चल पाते जिससे न सारणी के आमजनों या आमला के नागरिकों व्यापारियों को सड़क का लाभ नही मिल रहा है जबकि इस सड़क मार्ग से रोजाना हजारों लोग दोनो शहरों के लिए आना जाना करते है ।
आमला सारणी की दूरी होगी कम
व्यापारी आसिफ मेमन कालेज संचालक रोहित नारे ने बताया अगर आमला से ग्राम आवरिया ठानी से बनाई जाती है तो यह मार्ग से बेलोंड पर मिलेगा जिससे सारणी की दूरी महज 20 की मी हो जाएगी और सफर भी आसन होगा बस ट्रक बड़े वाहन आसानी से संचालित होगे इस मार्ग पर कोई घाट पहाड़ी भी नही है जबकि बोरी होते सारणी सड़क जानलेवा है हजारों फिट गहरी खाईया दोनो ओर है और हर वर्ष पहाड़ी खस रही है जिससे भविष्य मे सड़क धसक सकती है ।
शहर मे बढ़ेगा रोजगार
व्यापारियों का कहना है की पिछले 25 से 30 वर्षो से आमला सारणी बेहतर
सड़क निर्माण की मांग की जा रही है पूर्व मे भी आवरिया ठानी मार्ग से सर्वें किया गया था लेकिन राजनितिक समीकरणो के कारण बोरी होते हुए सड़क निर्माण डायवर्ड हो गया जिससे नगर के लोगो को इसका कोई लाभ सीधे नही मिल पाया व्यापारी आसिफ मेमन ने बताया अगर आवरिया होते हुए सड़क स्वीकृत की जाति है तो रोजाना सारणी के लोगो के छिंदवाड़ा नागपुर के लिए ट्रेन से सफर करने आमला रेलवे स्टेशन आ पाएगे वही सारणी से व्यापारिक गतिविधिया संचालित होने से नगर मे व्यापार् भी बढ़ेगा।