ग्राम मोरनढाना दैय्यत बाबा मंदिर के पीछे नाले में थाना
(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला। थाना अंतर्गत ग्राम मोरनढाणा में दिनांक 26 मई. रविवार की शाम 5 बजे में कुछ व्यक्तियों की जुआं खेलते हुए थाना आमला से पुलिस स्टाफ ने पकड़ा ।पुलिस द्वारा
स्थान पर पहुंचने पर दैय्यत बाबा मंदिर के पीछे नाले मे जुआं खेलते विशाल चौहान, विजय सोनपुरे, धर्मेन्द्र झरबड़े, दीपक चौहान, वीरेन्द्र चौहान सभी निवासी
आमला को ताश के 52 पत्तो पर रूपये पैसो से हारजीत का खेल खेलते हुये पकड़ा,जिनके पास से लाश के 52 पत्ते एवं नगदी 44500/- रूपये जप्त किये गये जप्त कर आरोपीयों का कृत्य 13 जुआं अधिनियम का पाये जाने अपराध पंजीबध्दकर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सत्यप्रकाश सक्सेना उपनिरीक्ष्क् नितिन पटेल, सउनि रामेश्वर सिह रोहित, आर विवेक की भूमिका रही है। प्रआर कमलेश धुर्वे, आर नागेन्द सिह शामिल थे।