प्रगतिशील व्यापारी संघ आमला के अनिल पटेल बने दूसरी बार अध्यक्ष नई कार्यकारिणी गठित

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

 प्रगतिशील व्यापारी संघ प्रबंधन समिति की बैठक दिनांक 31 मई 2024 दिन शुक्रवार को कुशल विला में रात्रि 9:00 बजे से रखी गई जिसमें संघ के तीन वर्ष पूर्ण होने पर नई कार्यकारिणी की गठन हेतु प्रबंधन समिति के सदस्यों के बीच नई कार्यकारिणी के गठन हेतु चर्चा हुई जिसमें अनिल सोनी को दूसरी बार संघ का अध्यक्ष बनाया गया सभी सदस्यों ने अनिल पटेल द्वारा संगठन को लेकर के जो कार्य किए, सब का विश्वास जीता है एवं आमला शहर में संघ की एक अलग पहचान बनाई है जिसमें चाहे वृक्षारोपण हो योग शिविर हो स्टेशन की समस्या हो नागरिकों की आम समस्या हो व्यापारियों की समस्या हो बाजार से संबंधित कोई समस्या हो हॉस्पिटल में डॉक्टर या किसी भी प्रकार की आम जनता से जुड़ी सेवाएं में उनकी द्वारा किए कार्यों एवम सहयोग के लिए सभी ने उनके कार्यों को सराहा और सदस्यों ने ध्वनि मत से उनका नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित कर अनुमोदित किया और उपाध्यक्ष पद हेतु राजेश सोनी, देवेंद्र सिंह राजपूत, तरुण मांधाता कोषाध्यक्ष रविंद्र दवंडे , सह कोषाध्यक्ष भूपेंद्र देशमुख ,सचिव सुभाष देशमुख, सहसचिव कपिल सिसोदिया को बनाया गया। इसके पश्चात प्रबंधन समिति सदस्यों द्वारा नव नियुक्त अध्यक्ष अनिल पटेल एवं कार्यकारिणी के सभी नए पदाधिकारी को पुष्प गुच्छ , माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं मिठाई खिलाई गई इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल पटेल द्वारा सबके सहयोग से आमला नगर के विकास व्यापारियों की समस्याओं को हल करने एवं आम नागरिकों की सुविधाओं के लिए कार्य करने का संकल्प लिया गया एवं सभी कार्यकारिणी पदाधिकारी ने क्रमशः संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं अपनी कार्य शैली से सबके विकास हेतु कार्य करने की बात रखी संघ द्वारा सभी सदस्य हेतु स्नेह भोज की व्यवस्था की गई थी हर्षोल्लाह स्नेह के माहौल के बीच सभी साथियों ने रात्रि स्नेह भोज किया।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *