(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला ।। खाटू श्याम जी के दरबार में हर महिने लाखों भक्त हाजिरी लगाने के लिए आते हैं. कोरोना के बाद लगातार शीश के दानी बाबा श्याम के प्रति लोगों की आस्था लगातार बढ़ती ही जा रही है. शीश के दानी बाबा श्याम को कलयुग का अवतार भी कहा जाता है।
गुरुवार शाम शहर के सोनपुरे परिवार द्वारा खाटु श्याम के भजनों का आयोजन माँ शारदा मंदिर प्रांगण में किया गया बाबा श्याम के कीर्तन महेंद्र मानकर के स्वर विहार ग्रुप जयपुर की मशहूर गायिका कृपा पटेल ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी ।
आमला गोविंद कॉलोनी निवासी रोशन सोनपुरे के जन्मदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कीर्तन में भजन गायिका कृपा पटेल के भजन तेरी मोर छडी के आगे , लीले घोड़े वाले , बांस की बांसुरी जेसे भजनों पर श्रोता जमकर झूमे और क्षेत्र से पधारे श्याम प्रेमियों द्वारा भजन कीर्तन का आनंद लिया गया और श्री खाटू श्याम जी के जय घोष नारे लगाए गए। श्याम प्रेमियों द्वारा खाटू नरेश की जय, हारे के सहारे की जय, तीन बाण धारी की जय, लखदातार की जय, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा, आदि जय घोष के साथ पूरा पंडाल खुशियों के साथ झूम उठा।