(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार आज 09 जून, 2024 दिन रविवार को गायत्री परिवार ट्रस्ट आमला पंजीयन क्रमांक 66/2006 का पुनर्गठन किया गया जिसमें गायत्री परिवार आमला के उपस्थित परिजनों द्वारा 7 ट्रस्टियों का चयन किया गया ।
ट्रस्टियों में मुख्य ट्रस्टी भिक्कू प्रसाद धामोड़े, सहायक मुख्य ट्रस्टी ठाकुरदास पंवार ट्रस्टी एस.पी. डढोरे निलेश कुमार मालवीय कैलाश वर्मा अंजली धोटे पंचफूला देशमुख का चयन ट्रस्ट मंडल की बैठक में विधि पूर्वक किया गया।
इस अवसर पर गायत्री परिवार के पूर्व मुख्य ट्रस्टी देवकरण टिकारियां रमेश सूर्यवंशी बोरदेही पूर्व ट्रस्ट्री केशोराव दवंडे पूर्व ट्रस्टी भीमराव देशमुख राजेश मालवी तारेश्वर देशमुख अरूण बर्डे सुभाष देशमुख सुरेन्द्र कापसे दिनकर देशमुख सुनिल गव्हाड़े विमला पंवार वंदना डढोरे अनिता कवड़कर अनिता नरवरे सुनिता टिकारे पार्षद ममता धामोड़े आदि परिजन उपस्थित रहें।
विकासखण्ड समन्वयक नर्मदा प्रसाद सोलंकी ने बताया कि प्रति तीन वर्ष के उपरान्त ट्रस्ट मंडल के पुनर्गठन कि वैधानिक प्रक्रिया शांतिकुज हरिद्वार के मार्गदर्शन और नियमावली के अनुसार की जाती है जिसके अन्तर्गत ट्रस्ट मंडल गायत्री प्रज्ञापीठ की समस्त गतिविधीयों का संचालन किया जाता है
गायत्री परिवार के बी.के. अधिरक ने बताया कि इस वर्ष के अन्त तक आमला नगर में 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ प्रस्तावित है जो कि शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा अनुमति मिलतें ही घोषित किया जायेगा, इस हेतु ट्रस्ट मंडल का पुर्नगठन करके नवनिर्वाचित ट्रस्ट मंडल के सदस्यों के साथ गायत्री परिवार की विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिससे आमला विकासखण्ड में गायत्री परिवार द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों को निर्विघ्न संचालित किया जा सकें।